Lung Cancer: सीने में होने वाली इन दिक्कतों को न करें नजरअंदाज, हो सकता है लंग्स कैंसर
लंग्स कैंसर के कई कारण हो सकते हैं जैसे- जेनेटिक, उम्र, हद से ज्यादा स्मोकिंग,फैमिली हिस्ट्री, खराब खानपान और लाफस्टाइल इस बीमारी के जोखिम को बढ़ाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफेफड़ों के कैंसर को साइलेंट किलर कहा जाता है. आमतौर पर यह दो तरह का होता है. गैर-लघु कोशिका कार्सिनोमा (एनएससीएलसी) और लघु कोशिका कार्सिनोमा (एससीएलसी).
आम से दिखने वाले लक्षण फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. जैसे- तीन सप्ताह से ज्यादा दिनों तक खांसी रहना, छाती में काफी ज्यादा इंफेक्शन होना.
खांसी के साथ खून निकलना, सांस लेने में या खांसने के दौरान खून निकलना, हमेशा थकावट लगना भी इसके लक्षण हो सकते हैं.
वजन का कम होना, भूख न लगना, चेहरे या गर्दन में सूजन होना, आवाज बैठना, छाती में घरघराहट होना इसके शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -