एक्सप्लोरर
क्या होगा अगर गलती से निगल ली जाए 'च्यूइंगम'? एक्सपर्ट से जानें
बच्चे हों चाहे बड़े, आजकल ज्यादातर लोग च्यूइंगम चबाते देखे जाते हैं. किसी को परफेक्ट जॉलाइन चाहिए होती है तो कोई जबड़े और दांतों की मजबूती के लिए च्यूइंगम खाता है.

क्या होगा अगर च्यूइंगम निगल ली जाए?
1/5

च्यूइंगम खाते वक्त कई बार लोग इसे गलती से निगल लेते हैं. बच्चों के साथ अक्सर ऐसा होता है. अब सवाल उठता है कि क्या च्यूइंगम निगल लेने से शरीर पर कोई बुरे प्रभाव पड़ते हैं या शरीर के अंगों को कोई नुकसान पहुंचता है? आइए जानते हैं...
2/5

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि निगलने के बाद च्यूइंगम पेट की लाइनिंग में पहुंच जाती है और आंतों में रुकावट की वजह बन सकती है. कई लोग यह मानते हैं कि च्यूइंगम पेट में 7 साल तक बना रहता है. जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
3/5

यह बात सच है कि च्यूइंगम को डाइजेस्ट नहीं किया जा सकता है, क्योंकि ये एक कभी न घुलने वाली चीज है. च्यूइंगम को जिस चीज से बनाया जाता है, वो चीज अघुलनशील होती है.
4/5

च्यूइंगम डाइजेस्ट भले न हो पाता हो, लेकिन कुछ घंटों या कुछ दिनों में ये मल के रास्ते अपने आप बाहर निकल जाता है.
5/5

च्यूइंगम का हमेशा सीमित मात्रा में ही सेवन करना चाहिए, क्योंकि इसका बार-बार गलती से आपके पेट में जाना, डाइजेस्टिव सिस्टम पर बुरा असर डाल सकता है.
Published at : 30 Jul 2023 08:18 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion