एक्सप्लोरर
Divorce Rates In The World: इस देश में होते हैं सबसे ज्यादा तलाक, जानें भारत का नंबर
Divorce Rates in the World: दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जहां सबसे ज्यादा तलाक होती है? साथ ही भारत का स्थान कौन सा है?

दुनिया में तलाक की दर
1/9

किस देश में सबसे ज्यादा तलाक होती है? साथ ही भारत का स्थान कौन सा है?
2/9

विवाह एक ऐसी घटना है जो दो लोगों को पूरी जिंदगी के लिए बांधती है. यह एक ऐसा बंधन है जो दो लोगों के बीच एक कानूनी, सांस्कृतिक और/या धार्मिक संबंध बनाती है जो उनके नाम और पते से लेकर उनकी फैमिली तक सब कुछ प्रभावित करती है. विवाह एक सांस्कृतिक सार्वभौमिक संस्था है. एक इंसान कई कारणों से शादी करते हैं, जिनमें प्यार, सहयोग, परिवार बनाने की इच्छा, आर्थिक सहायता, सामाजिक स्थिति और धार्मिक पूर्ति शामिल हैं.
3/9

तलाक के मामले में पुर्तगाल पूरी दुनिया में पहले नंबर पर है. वहां पर तलाक लेने की दर 94 प्रतिशत है. वहीं दूसरे नंबर पर स्पेन आता है. वहां पर तलाक की दर 84 प्रतिशत है.
4/9

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर लक्जमबर्ग आता है. यूरोप के इस देश तलाक की दर 79 प्रतिशत है. इसके बाद रूस- 73 %, यूक्रेन- 70 %, क्यूबा-55 %, फिनलैंड-55 % और बेल्जियम- 53 % है.
5/9

इस लिस्ट में 9वें नंबर है स्वीडन है जहां पर तलाक की दर 50 % है तो वहीं फ्रांस इस लिस्ट में 10 वें नंबर पर है जहां तलाक की तरह 51% है.
6/9

सबसे हैरानी की बात यह है कि विश्व का पावरफुल देश अमेरिका में तलाक की दर 45 % है वहीं चीन में 44 प्रतिशत और यूके में 41% है.
7/9

भारत इस लिस्ट में सबसे आखिर नंबर पर आता है. यहां पर सिर्फ 1 प्रतिशत लोग ही है जो तलाक लेते हैं.
8/9

भारत में तलाक के सिर्फ एक प्रतिशत मामले हैं वहीं वियतनाम दूसरे नंबर है जहां पर सिर्फ 7 प्रतिशत ही शादियां टूटती है.
9/9

अब महिलाएं या पुरुष अपनी टॉक्सिक रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बोलते हैं इसलिए हम यह कह सकते हैं भारत में तलाक को लेकर लोगों की धारणा में काफी ज्यादा बदलाव हुए हैं.
Published at : 16 Nov 2023 10:07 AM (IST)
Tags :
LIfestyleऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
बॉलीवुड
Advertisement


क़मर आग़ाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion