काले लोगों को होता है प्रोस्टेट कैंसर का ज्यादा खतरा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
वैसे तो सभी पुरुषों को प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा होता है. लेकिन काले रंग के पुरुषों को इसका खतरा ज़्यादा होता है. काले रंग वाले पुरुषों की तुलना में उन्हें प्रोस्टेट कैंसर होने और इससे मरने की संभावना लगभग दोगुनी होती है.हालांकि, इसके पीछे क्या कारण है इसका पता अब तक चल नहीं पाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रोस्टेट कैंसर में नस्ल के प्रभाव पर कई रिसर्च हो रहे हैं. आनुवंशिकी से लेकर देखभाल तक कई कारकों का संयोजन से ये बीमारी हो सकती है. इसी के कारण काले रंग के पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकते हैं.
वंशानुगत, जैविक कारक एक कारक हो सकते हैं. अध्ययनों से पता चला है कि अश्वेत पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर की एक अलग आनुवंशिक प्रोफ़ाइल होती है. उनके पास जो उत्परिवर्तन होते हैं वे अलग होते हैं. यह एक अधिक आक्रामक कैंसर है और निदान के समय वे कैंसर के उच्च चरण के साथ प्रस्तुत होते हैं.
प्रोस्टेट कैंसर से बचाव के लिए कई तरह के उपाय किए जा सकते हैं. अपनी लाइफस्टाइल को संतुलित रखा जाए. वजन को कंट्रोल किया जाए और बीपी को कंट्रोल में रखना जरूरी है. हालांकि आनुवांशिक कारणों के मामले में कुछ नहीं किया जा सकता लेकिन ऐसे लोगों को समय समय पर अपनी जांच जरूर करवानी चाहिए. समय समय पर यूरोलॉजिस्ट से यूरिन की जांच करवानी चाहिए.
प्रोस्टेट कैंसर का पता लगाने के लिए पीएसए टेस्ट और एंटीजन टेस्ट समय समय पर करवाना चाहिए. नियमित एक्सरसाइज, अल्कोहल और स्मोकिंग से दूरी बनाए रखना, सही और संतुलित डाइट, पर्याप्त नींद और तनाव से दूरी बनाकर प्रोस्टेट कैंसर से बचाव किया जा सकता है.
प्रोस्टेट कैंसर आनुवांशिक हो सकता है और घर में किसी को प्रोस्टेट कैंसर हुआ हो तो संभव है कि आने वाली पीढ़ी के लोग भी इसके शिकार हो जाएं. हालांकि आनुवांशिक कारणों के साथ साथ वजन बढ़ना, स्ट्रेस और हाई बीपी जैसे लाइफस्टाइल से जुड़े कारण भी प्रोस्टेट कैंसर के लिए जिम्मेदार कहे जा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -