क्या सीढ़ी चढ़ते वक्त आपकी भी फूलने लगती है सांस? कहीं आप इन बीमारियों के शिकार तो नहीं!
ज्यादातर लोग इस प्रॉब्लम को नॉर्मल समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि सीढ़ी चढ़ते वक्त सांस फूलना किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है? जी हां आप सही सुन रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसांस फूलने का मतलब यह हो सकता है कि आपका फेफड़ा सही से कार्य नहीं कर रहा है. इसके अलावा, ये समस्या ऑक्सीजन लेवल में कमी को भी दर्शाती है. यह भी हो सकता है कि आपके दिल के कामकाज में गड़बड़ी पैदा हो रही है और इसपर जरूरत से ज्यादा प्रेशर पड़ रहा है.
अस्थमा की बीमारी में भी सांस फूलने की समस्या देखी जाती है. अगर आप इस दिक्कत को अक्सर महसूस करते हैं तो डॉक्टर के पास जाने में बिल्कुल आनाकानी न करें. क्योंकि ऐसा करना आपके स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है.
क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज या सीओपीडी एक ऐसी हेल्थ कंडीशन है, जिसमें सांस लेना कठिन या कहें मुश्किल हो जाता है. इस बीमारी में सांस के रास्ते में बाधा उत्पन्न होती है. फेफड़ों के वायुमार्ग में सिकुड़न हो जाती है, जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है.
एट्रियल फिब्रिलेशन एक ऐसी बीमारी है, जिसमें दिल की धड़कन अचानक से तेज हो जाती है. इसकी वजह से ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है. धकधकी के अलावा, सांस फूलना और थकान होना इसके लक्षण हैं. अगर आपकी सीढ़ी चढ़ते समय अक्सर सांस फूल जाती है तो इसे नजरअंदाज करने की गलती बिल्कुल न करें और तुरंत डॉक्टर से अपनी जांच कराएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -