पुरूषों को ज्यादा क्यों होती है सांस संबंधी बीमारी? रिसर्च में आया सामने
एक चीनी साइंटिस्ट्स के रिसर्च में सामने आया है कि मेल-फीमेल के नाक के अंदर पाए जाने वाले सूक्ष्मजीवों की संरचना में अंतर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्टडी में ये भी सामने आया है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों को सांस संबंधी अधिक दिक्कत होती है. कोविड-19 महामारी में भी हर उम्र में मरने वालों की संख्या पुरुषों की अधिक थी.
इस रिसर्च टीम ने करीब 1600 स्वस्थ्य युवाओं की नाक और सांस की नली में पाए जाने सूक्ष्मजीवों (नेजल बायोम) का विश्लेषण विश्लेषण किया है. इसके लिए नमूने साल 2018 में चीन के दक्षिणी शहर शेनझेन से लिए गए थे.
पियर रीव्यू जर्नल जीनोम बायोलॉजी में प्रकाशित स्टडी के मुताबिक पुरुषों की तुलना में महिलाओं के नेजल बायोम में अधिक स्थायित्व और प्रतिरोधी क्षमता होती है.
उनके मुताबिक नाक का छेद एक गतिशील वातावरण है, जिसमें प्रत्येक सांस लगातार बदलाव लाती है. वहीं एंटीबायोटिक्स समेत रोगाणुरोधी पदार्थ रक्षात्मक हथियार हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -