दुनिया के इस देश को मिली मलेरिया से मुक्ति, जानें इससे पहले किन देशों ने जीती इस बीमारी से जंग
मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात और मोरक्को के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन के पूर्वी भूमध्य क्षेत्र में मलेरिया मुक्त प्रमाणन प्राप्त करने वाला तीसरा देश है. तथा 2010 के बाद से पहला देश है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2021 तक 40 देशों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मलेरिया-मुक्त के रूप में प्रमाणित किया गया है. 1 दो (मलेशिया और इस्लामी गणराज्य ईरान) ने शून्य स्वदेशी मामले की स्थिति हासिल की है. और अज़रबैजान और ताजिकिस्तान ने प्रमाणन के लिए आवेदन किया है.
मई साल 2019 में अल्जीरिया अफ्रीका का तीसरा ऐसा देश बन गया जिसे आधिकारिक तौर पर मलेरिया मुक्त माना गया. इससे पहले 2010 में मोरक्को और 1973 में मॉरीशस को मलेरिया मुक्त घोषित किया गया था.
मलेरिया के ज़्यादातर मामले उप-सहारा अफ़्रीका में पाए जाते हैं . यह ओशिनिया के कुछ हिस्सों (जैसे पापुआ न्यू गिनी) और मध्य और दक्षिण अमेरिका और दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों में भी पाया जाता है. ठंडे क्षेत्रों में, इसका प्रसार कम तीव्र और मौसमी होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -