एक्सप्लोरर
World suicide Prevention Day 2022: अब तक नहीं सुलझ पाई इन 12 इंडियन सेलेब्स की आत्महत्या की गुत्थी
ऐसे कलाकारों की लंबी लिस्ट है जिन्होंने करियर की बुलंदी पर पहुंचकर मौत को गले लगा लिया. कहा जाता है कि इन्होंने आत्महत्या की है. वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे पर जानें क्या है इनकी मौत की वजह...
![ऐसे कलाकारों की लंबी लिस्ट है जिन्होंने करियर की बुलंदी पर पहुंचकर मौत को गले लगा लिया. कहा जाता है कि इन्होंने आत्महत्या की है. वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे पर जानें क्या है इनकी मौत की वजह...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/737707605abd2e3dae1571852468eb131662787235399352_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टिंग की दुनिया से जुड़े सितारे क्यों करते हैं आत्महत्या?
1/12
![समीर शर्मा: पॉपुलर टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से घर-घर में पहचान बना लेने वाले समीर शर्मा मुंबई स्थित अपने घर में डेड पाए गए थे. पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार इन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. जांच में सामने आया कि ये डिप्रेशन से जूझ रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/95b70e410d4de52c362fd1b73910625e27c0e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
समीर शर्मा: पॉपुलर टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से घर-घर में पहचान बना लेने वाले समीर शर्मा मुंबई स्थित अपने घर में डेड पाए गए थे. पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार इन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. जांच में सामने आया कि ये डिप्रेशन से जूझ रहे थे.
2/12
![संदीप नाहर: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके संदीप नाहर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वे अपनी पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ से परेशान हैं. इन्हें फिल्म 'केसरी' और 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से एक अलग पहचान मिली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/533461ada5b313c9d9ee6927e0264fc2a649e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संदीप नाहर: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके संदीप नाहर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वे अपनी पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ से परेशान हैं. इन्हें फिल्म 'केसरी' और 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से एक अलग पहचान मिली.
3/12
![प्रत्यूषा बैनर्जी: फेमस टीवी सीरियल 'बालिक बधू' में आनंदी की भूमिका निभाकर घर-घर अपनी पहचान बनाने वाली प्रत्यूषा बैनर्जी ने भी आत्महत्या से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इसकी वजह अलग-अलग कारणों को माना गया लेकिन फैंस का मानना है कि उनकी मौत में उनके बॉयफ्रेंड का बहुत बड़ा हाथ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/c85e0b4765abcfcd45934564483d64aca81fd.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रत्यूषा बैनर्जी: फेमस टीवी सीरियल 'बालिक बधू' में आनंदी की भूमिका निभाकर घर-घर अपनी पहचान बनाने वाली प्रत्यूषा बैनर्जी ने भी आत्महत्या से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इसकी वजह अलग-अलग कारणों को माना गया लेकिन फैंस का मानना है कि उनकी मौत में उनके बॉयफ्रेंड का बहुत बड़ा हाथ है.
4/12
![चित्रा: तमिल ऐक्ट्रेस, वीजे और होस्ट चित्रा चेन्नई में एक होटल रूम में मृत अवस्था में पाई गईं. इस घटना के कुछ घंटे पहले वो शूट से लौटी थीं और कमरे में आकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक सुंदर फोटो शेयर की थी. जिन हालातों में चित्रा की बॉडी मिली, इसे सुसाइड का केस माना जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/1378184845543fe64d7ac01717a4ba049c48b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चित्रा: तमिल ऐक्ट्रेस, वीजे और होस्ट चित्रा चेन्नई में एक होटल रूम में मृत अवस्था में पाई गईं. इस घटना के कुछ घंटे पहले वो शूट से लौटी थीं और कमरे में आकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक सुंदर फोटो शेयर की थी. जिन हालातों में चित्रा की बॉडी मिली, इसे सुसाइड का केस माना जा रहा है.
5/12
![आसिफ बसरा: ब्लैक फ्राइडे और जब वी मैट जैसी कई फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग से रंग भरने वाले ऐक्टर आसिफ बसरा अपने कमरे में मृत पाए गए. पुलिस कहना है कि यह आत्महत्या का केस है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/2e3d7733c177b5fd1b35286bfc3a0c0ba5bf2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आसिफ बसरा: ब्लैक फ्राइडे और जब वी मैट जैसी कई फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग से रंग भरने वाले ऐक्टर आसिफ बसरा अपने कमरे में मृत पाए गए. पुलिस कहना है कि यह आत्महत्या का केस है.
6/12
![सुशांत सिंह राजपूत: सुशांत बॉलिवुड में चमक रहे वो सितारे थे, जिन्हें पूरा देश प्यार करता था. इनकी मृत्यु को 2 साल बीत चुके हैं लेकिन इनके फैंस आज भी इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं कि सुशांत ने आत्महत्या की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/080a70ba509ae23dbe8bd471f19be44805a66.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुशांत सिंह राजपूत: सुशांत बॉलिवुड में चमक रहे वो सितारे थे, जिन्हें पूरा देश प्यार करता था. इनकी मृत्यु को 2 साल बीत चुके हैं लेकिन इनके फैंस आज भी इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं कि सुशांत ने आत्महत्या की है.
7/12
![जिया खान: फिल्म 'गजनी' में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली जिया खान मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाई गई थीं. इस बात की गुत्थी पूरी तरह आज तक नहीं सुलझ पाई है कि ये हत्या थी या आत्महत्या. जिया के फैंस ये मानने को तैयार ही नहीं कि इन्होंने आत्महत्या की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/faebb33623f2136604014e8c731981b75f453.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिया खान: फिल्म 'गजनी' में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली जिया खान मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाई गई थीं. इस बात की गुत्थी पूरी तरह आज तक नहीं सुलझ पाई है कि ये हत्या थी या आत्महत्या. जिया के फैंस ये मानने को तैयार ही नहीं कि इन्होंने आत्महत्या की है.
8/12
![कुशाल पंजाबी: 'लक्ष्य' 'काल' 'दन दना दन गोल' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दिल जीत लेने वाले कुशाल पंजाबी की मौत की वजह भी आत्महत्या के रूप में सामने आई. पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार कुशाल डिप्रेशन में चल रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/0d2ab1b80aeddc4c6b6cb257759956de4fa18.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुशाल पंजाबी: 'लक्ष्य' 'काल' 'दन दना दन गोल' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दिल जीत लेने वाले कुशाल पंजाबी की मौत की वजह भी आत्महत्या के रूप में सामने आई. पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार कुशाल डिप्रेशन में चल रहे थे.
9/12
![मनमीत ग्रेवाल: टीवी ऐक्टर मनमीत ग्रेवाल ने 'आदत से मजबूर' और 'कुलदीपक' जैसे शोज के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी. नवी मुंबई स्थित इनके घर में लॉकडाउन के दौरान इनका शरीर फंदे से लटका पाया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/f4f589211f52152bcdc832771d6c3c7c399d0.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनमीत ग्रेवाल: टीवी ऐक्टर मनमीत ग्रेवाल ने 'आदत से मजबूर' और 'कुलदीपक' जैसे शोज के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी. नवी मुंबई स्थित इनके घर में लॉकडाउन के दौरान इनका शरीर फंदे से लटका पाया गया.
10/12
![प्रेक्षा मेहता: टीवी ऐक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता जिन्हें 'क्राइम पैट्रोल' सेएक अलग पहचान मिली, इनका शरीर भी फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया. इनकी मृत्यु के बाद पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला. लॉकडाउन के दौरान ये अपने परिवार के पास इंदौर गई हुई थीं. वहीं ये घटना हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/ab6079f57fbc4f44b7e24484b9b0375f5c52c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रेक्षा मेहता: टीवी ऐक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता जिन्हें 'क्राइम पैट्रोल' सेएक अलग पहचान मिली, इनका शरीर भी फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया. इनकी मृत्यु के बाद पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला. लॉकडाउन के दौरान ये अपने परिवार के पास इंदौर गई हुई थीं. वहीं ये घटना हुई.
11/12
![सुशील गौड़ा: हिंदी और कन्नड़ टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुके सुशील गौड़ा अपने होम टाउन में मृत पाए गए थे. पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार 32 साल के सुशील ने फांसी लगाकर जान दी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/a30b19f1b33b41cc47d4a722cacadd72aa8d4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुशील गौड़ा: हिंदी और कन्नड़ टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुके सुशील गौड़ा अपने होम टाउन में मृत पाए गए थे. पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार 32 साल के सुशील ने फांसी लगाकर जान दी है.
12/12
![सेजल शर्मा: टीवी शो 'दिल तो हैपी है' से दर्शकों के दिल में छाप छोड़ने वाली ऐक्ट्रेस सेजल शर्मा ने भी आत्महत्या से अपना जीवन समाप्त कर लिया. यह बात इनके द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट से सामने आई. जांच में पता चाल कि पैरेंट्स की डेथ के बाद वो डिप्रेशन में थीं. हालांकि साथी कलाकार इस बात को एक्सेप्ट नहीं कर पाए कि वो डिप्रेशन में थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/85fb31e2f4f82372d48227000ce802c2a3dde.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सेजल शर्मा: टीवी शो 'दिल तो हैपी है' से दर्शकों के दिल में छाप छोड़ने वाली ऐक्ट्रेस सेजल शर्मा ने भी आत्महत्या से अपना जीवन समाप्त कर लिया. यह बात इनके द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट से सामने आई. जांच में पता चाल कि पैरेंट्स की डेथ के बाद वो डिप्रेशन में थीं. हालांकि साथी कलाकार इस बात को एक्सेप्ट नहीं कर पाए कि वो डिप्रेशन में थीं.
Published at : 10 Sep 2022 11:16 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)