World TB Day 2024: TB की खांसी क्या नॉर्मल खांसी से अलग होती है? ऐसे करें पहचान...
टीबी एक खतरनाक बैक्टीरियल इंफेक्शन वाली बीमारी है. जो फेफड़ों को संक्रमित करती है. अगर किसी व्यक्ति को यह गंभीर बीमारी हुई है तो वक्त रहते इलाज करवाना चाहिए वरना घातक रूप ले सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीबी की बीमारी एक गंभीर स्वास्थ्य संबंधी बीमारी है. अगर कोई खांसी 3 हफ्ते से ज्यादा रह रही है तो तुरंत इसका इलाज करवाना चाहिए. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक हर साल 10 करोड़ लोग इस बीमारी से संक्रमित होते हैं.
यह बीमारी एक तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण होता है. अगर इलाज सही समय पर नहीं किया गया तो परिणाम काफी ज्यादा गंभीर हो सकते हैं. टीबी के संक्रमण में होने वाली खांसी खास तरह की होती है.
टीबी की खांसी 2-3 हफ्ते से ज्यादा दिन तक रहती है. सबसे खास बात यह है कि इस वाली खांसी में मुंह से थूक निकलने लगता है और कभी-कभी खून निकलने लगता है.
टीबी की खांसी के दौरान सीने में दर्द, TB pleurisy, चेस्ट कैविटी में तरल पदार्थ जमने के कारण सांस फूलने की बीमारी होने लगती है. यह अक्सर टीबी होने पर होता है.
टीबी और पुरानी खांसी अक्सर सुखी हुई होती है. लेकिन टीबी की खांसी सुखी होने के साथ-साथ सीने में दर्द के साथ होती है. इस स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -