गीले बालों में तौलिया लपेटने से हमेशा के लिए खराब हो सकते हैं आपके बाल
बालों में टॉवल बांधने से बाल टूट सकते हैं, जब आप गीले बालों में तौलिया बांधती है तो बाल घूम जाते हैं और मुड़ जाते हैं, इससे बालों में खिंचाव होता है और जो मजबूत बाल भी हैं वो भी टूट सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनहाने के बाद तौलियों को सिर में बांधे रखने से बाल ड्राई हो सकते हैं, लंबे समय तक बालों में तौलिया बांधे रखने से बालों का नेचुरल ऑयल खत्म होने लगता है.बालों में ड्राइनेस आ जाती हैं.
लंबे समय तक बालों को तौलिए में लपेटने से बालों की शाइनिंग और चमक खत्म हो सकती है.
लंबे समय तक बालों को तौलिए में लपेटने की वजह से आपके बालों का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है. ये रूखे और बेजान हो जाते हैं और दो मुंहे बालों की संख्या बढ़ जाती है.
ज्यादा देर तक बालों में टॉवल लपेटने से जड़ों पर असर पड़ता है,बाल जड़ से टूटना शुरू हो जाते हैं.इससे आपको वॉल्यूम पर असर पड़ता है
बालों को सही तरीके से सुखाने के लिए आप कोई कॉटन तौलिया या कपड़ा ले लें और बालों को अच्छी तरह से रैप करें. कुछ देर में बालों में से मौजूद एक्स्ट्रा पानी कपड़ा या टॉवल सोख लेगा, उसके बाद बालों को खुला छोड़ दीजिए और सूखने दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -