भारत के इन शहरों की हवा में नहीं घुला है जहर, दिल्ली से 17 गुना साफ हवा में सांस ले रहे लोग
एबीपी लाइव
Updated at:
30 Oct 2024 05:45 PM (IST)
1
देश में सबसे सुरक्षित तमिलनाडु का रामनाथपुरम शहर है जिसकी हवा सबसे साफ है. इस शहर का AQI करीब 28 है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
दूसरा शहर जो भारत में सबसे साफ हवा वाला है वो है मेघालय का शिलॉन्ग. इस शहर का AQI 32 है. यहां ताजा हवा के साथ हरियाली भी है जो इसकी मुख्य वजह है.
3
तीसरा शहर असम का नलबाड़ी कस्बा है, जहां की हवा का AQI 34 है जो कि राजधानी दिल्ली से कई गुना बेहतर है.
4
चौथा शहर भारत में जो सबसे साफ हवा वाला है वो कर्नाटक का मदिकेरी है, इस शहर की हवा का AQI 35 है.
5
पांचवें नंबर पर ओडिशा का नयागढ़ है, यहां की हवा का AQI 37 दर्ज किया गया है, जो रहने के हिसाब से बेहतर से भी बेहतर है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -