अलग-अलग थीम के साथ होली को ऐसे बनाएं स्पेशल, पार्टी के लिए रखें ये खास ड्रेस कोड

हर जगह होली पार्टी के लिए कोई न कोई थीम डिसाइड की जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं होली पार्टी के कुछ बेहतरीन और अनोखी थीम्स, साथ ही इसमें पहनने के लिए मैचिंग ड्रेस कोड आइडियाज़...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
किसी भी होली पार्टी में डेकोरेशन या पूरी थीम ज्यादातर रंग-बिरंगी ही होती है, ऐसे में आपके कपड़े भी ऐसे होने चाहिए जो आपके साथ-साथ पार्टी के थीम को भी कॉम्पलिमेंट कर सके. इसके लिए आप कोई भी कलरफुल आउटफिट चुन सकते हैं.

होली पार्टी को सभी के लिए यादगार बनाने के लिए आप विंटेज होली थीम रख सकते हैं, इस पार्टी में आने वाले लोगों को विंटेज या फिर 90s के आउटफिट पहनने के लिए बोल सकते हैं, जिससे पार्टी में चार चांद लग जाएंगे.
इसके अलावा आप बॅालीवुड थीम रखकर अपनी होली पार्टी को सबके लिए काफी इंट्रस्टिंग बना सकते हैं. इस थीम के हिसाब से पार्टी में आने वाले लोगों को आप किसी भी बॅालीवुड स्टार से मिलते जुलते आउटफिट पहनकर आने के लिए कह सकते हैं.
कई जगहों पर होली पर ट्रेडिशनल थीम भी देखने को मिलती है, जो होली के रंगों की शोभा और ज्यादा बढ़ा देती है. इस थीम को ध्यान में रखते हुए ड्रेस कोड एथिनिक या इंडो-वेस्टर्न हो सकता है, जो देखने में भी काफी सुंदर लगता है.
इसके साथ ही आप अपनी होली पार्टी की थीम एसथेटिक भी रख सकते हैं. होली रंगों का त्योहार है ऐसे में आपका ड्रेस कोड अगर हल्के रंग का होगा तो उस पर होली के रंग ज्यादा अच्छे से खिलकर नजर आएंगे, जिसमें आपकी होली पिक्चर भी सुंदर और एस्थेटिक लगेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -