Skin Care Tips: Berries से बनाएं ये 5 तरह के फेसपैक
Face Pack For Glowing Skin: बेरीज (Berries) खाने के अलावा चेहरे पर लगाने से बहुत फायदे मिलते हैं. आप स्ट्रॉबेरी, चेरी, ब्लूबैरी, रसबैरी और मलबेरी से फेसपैक बनाकर अपनी स्किन को खूबसूरत बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्लूबेरी फेसपैक- ब्लूबेरी को मैश कर लें और इसमें दही और शहद मिला लें. इस पैक को चेहरे पर करीब 20 मिनट रहने दें बाद में ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. इससे आपकी स्किन एकदम सॉफ्ट हो जाएगी.
रास्पबेरी फेसपैक- झुर्रियों को दूर करने के लिए इस पैक को लगाएं. इसके लिए रास्पबेरी और दही को मिक्स करके फेस पर लगाएं. करीब 15-20 मिनट बाद फेस को ठंडे पानी से धो लें.
चेरी फेसपैक- चेरी से भी फेसपैक बना सकते हैं. इसके लिए चेरी और शहद को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इसे 15 मिनट तक फेस पर लगे रहने दें. बाद में ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें. इससे त्वचा में निखार आ जाएगा.
स्ट्रॉबेरी फेसपैक- स्ट्रॉबेरी से बना फेसपैक लगाने से त्वचा सूरज की किरणों से बचाती है. फेसपैक बनाने के लिए 3-4 स्ट्रॉबेरी को मैश कर लें. इसमें नींबू डालें और इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें. 15 मिनट बाद धो लें.
शहतूत फेसपैक- मलबेरी को दूध के साथ मिलाकर लगाने से त्वचा एकदम मुलायम हो जाएगी. इसे बनाने के लिए शहतूत को पीस लें और उसमें दूध डालकर पेस्ट बना लें. इसे लगाने के 15 मिनट बाद फेस वॉश कर लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -