Long Eyelashes : घनी और लंबी पलकों के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स
लंबी और घनी पलकों से आपके चेहरे और आंखों की खूबसूरती बढ़ती है. लेकिन हम में से कई ऐसे लोग हैं, जिनके आंखों की पलकें ज्यादा लंबी नहीं होती है. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं, तो परेशान न हों. कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं, जिसकी मदद से आंखों की पलकों को लंबा और घना किया जा सकता है. आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में- (Photo - Freepik) (Photo - Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआंखों की पलकों को बढ़ाने के लिए अपनी पलकों पर बादाम तेल लगाएं. बादाम तेल में विटामिन ई होता है. जो पलकों की ग्रोथ को बढ़ाता है. (Photo - Freepik)
पलकों पर पेट्रोलियम जेली लगाने से आंखों की पलकें घनी और मोटी होती हैं. साथ ही इससे पलकों की ग्रोथ भी अच्छी हो सकती है. (Photo - Freepik)
ऑलिव ऑयल में विटामिन ई होता है, जो पलकों की ग्रोथ को बढ़ाने में असरदार हो सकता है. साथ ही इससे आंखों की पलकें मोटी भी हो सकती हैं.(Photo - Freepik)
आंखों की पलकों पर एलोवेरा जेल से मसाज करने से पलकों की ग्रोथ अच्छी होती है. साथ ही इससे आंखों को शांति मिलती है. इससे आंखों के आसपास होने वाली सूजन भी कम हो सकती है. (Photo - Freepik)
आंखों के आसपास नारियल तेल लगाने से भी पलकें मोटी और लंबी हो सकती हैं. साथ ही यह आपके आंखों की खूबसूरती को भी बढ़ा सकता है. (Photo - Freepik)
कैस्टर ऑयल को आंखों की पलकों पर लगाने से आंखों की पलकों की ग्रोथ अच्छी होती है. (Photo - Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -