Boils Remedies : इन घरेलू उपायों से पकाएं फोड़े, दर्द और लालिमा से मिलेगी राहत

स्किन के अंदर लाल और मवाद भरे दानों को फोड़ा कहते हैं. यह काफी दर्दनाक होता है. यह तब तक ठीक नहीं होता है, जब तक यह पककर फूट न जाए. ऐसे में फोड़े को पकाने के लिए आप कई तरह के घरेलू उपचार अपना सकते हैं. इस घरेलू उपचार की मदद से फोड़े से मवाद बाहर निकलकर सूखने लगता है. आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में- (Photo - Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
फोड़े को जल्द से जल्द पकाने के लिए उसपर नीम का तेल या फिर नीम की पत्तियों का पेस्ट लगाएं. इससे कुछ ही दिनों में फोड़ा पक जाएगा. (Photo - Freepik)

फोड़े पर लहसुन का पेस्ट लगाने से फोड़ा जल्द से जल्द पक जाता है. साथ ही इससे फोड़ा सूखने में भी मदद मिलती है. (Photo - Freepik)
एप्सम सॉल्ट के पानी से फोड़ा धोने से यह काफी जल्दी पक जाता है. (Photo - Freepik)
फोड़े से मवाद निकालने के लिए इसपर जीरा का पेस्ट लगाएं. इससे संक्रमण फैलने से भी बच सकता है. (Photo - Freepik)
फोड़े पर कैस्टल ऑयल का इस्तेमाल करने से यह जल्दी पकता है. (Photo - Freepik)
फोड़े पर एलोवेरा जेल लगाने से फोड़ा जल्दी सूख जाता है. साथ ही इससे दर्द और सूजन से भी राहत मिल सकती है. (Photo - Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -