Ear Discharge : कान बहने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत
कान में संक्रमण फैलने की वजह से कान बहने की समस्या हो सकती है. इस समस्या से राहत पाने के लिए घरेलू उपायों का सहारा लिया जा सकता है. आइए जानते हैं कान बहने पर कौन सा घरेलू उपाय अपनाया जा सकता है. (Photo - Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकान में संक्रमण की परेशानी होने पर कान के आसपास स्टीम ले सकते हैं. इससे काफी हद तक आराम मिलेगा. (Photo - Freepik)
कान में प्याज का रस डालने से कान में संक्रमण की परेशानी कम हो सकती है. (Photo - Freepik)
कान में नीम का तेल डालें. इससे कान बहने की परेशानी दूर हो सकती है. (Photo - Freepik)
पुदीने की पत्तियों का रस कान में डालें. इससे कान बहने की परेशानी से आराम मिलेगा. (Photo - Freepik)
कान बहने पर कान के अंदर लहसुन का रस डालें. इससे कान बहना कम होगा. (Photo - Freepik)
कान में तुलसी का रस डालने से कान बहने की परेशानी से आराम मिलेगा. (Photo - Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -