Double Chin: गोल-मटोल चेहरा खूबसूरती पर डालता है असर, इन उपायों से डबल चिन को करें गायब
गोल-मटोल और भरा हुआ चेहरा बच्चों पर काफी अच्छा लगता है, लेकिन जब आप बड़े हो जाते हैं तो यह चेहरा आपको खराब लग सकता है. गले के पास की एक्स्ट्रा चर्बी को डबल चिन कहते हैं. गलत खानपान और अनियंत्रित जीवनशैली के कारण कई लोगों को युवावस्था में डबल चिन की परेशानी हो जाती है. अगर आप भी डबल चिन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो इस परेशानी को दूर करने के लिए घरेलू उपाय अपनाएं. (Photo - Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्रीन टी के सेवन से डबल चिन की परेशानी को दूर किया जा सकता है. दरअसल, ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, जो आपके शरीर पर मौजूद एक्स्ट्रा चर्बी को कम कर सकता है. (Photo - Freepik)
जैतून के तेल को हल्का सा गर्म करके चिन और गले के आसपास मालिश करें. इससे डबल चिन की परेशानी दूर होगीय (Photo - Freepik)
नियमित रूप से करीब 30 मिनट च्वुइंगम चबाने से डबल चिन की परेशानी कम होगी. (Photo - Freepik)
नियमित रूप से डबल चिन की मालिश करने से आपके ठुड्डी के आसपास चर्बी एकत्रित नहीं होगी. (Photo - Freepik)
विटामिन ई ऑयल से चिन के आसपास मालिश करने से आपको डबल चिन की समस्या से राहत मिल सकता है. (Photo - Freepik)
अगर आप डबल चिन की परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो अपने ठुड्डी के आसपास गेहूं के बीज का तेल लगाएं. इससे आपको डबल चिन की शिकायत नहीं होगी. (Photo - Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -