Home Tips: बर्तन धोते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करतीं ये पांच गलतियां, एक बार कर लीजिए चेक
अगर आप भी बर्तन धोने के लिए गरम पानी इस्तेमाल करती हैं तो इस आदत को तुरंत बदल लीजिए. दरअसल, गरम पानी से बर्तनों की चिकनाई तो साफ हो जाती है, लेकिन इससे आपके हाथों की स्किन खराब हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई महिलाएं बर्तन साफ करते वक्त ज्यादा साबुन इस्तेमाल करती हैं, जो बेहद गलत होता है. दरअसल, इससे बर्तनों पर कई बार साबुन लगा रह जाता है और बर्तनों को दोबारा इस्तेमाल करते वक्त उनमें साबुन की स्मेल आने लगती है.
जब भी आप बर्तन साफ करें तो साफ स्पंज ही यूज करें. अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो बर्तनों के गंदे रहने का डर होता है. दरअसल, स्पंज में गंदे बर्तनों का कचरा फंस जाता है. अगर उसे साफ नहीं किया जाए तो दूसरे बर्तनों पर वह कचरा लगता है, जिससे इंफेक्शन फैलने का डर रहता है.
बर्तनों को साफ करने के बाद किचन की सिंक को भी अच्छी तरह क्लीन करना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर सिंक में पड़ा कचरा सड़ने लगता है. इससे बदबू आती है और इंफेक्शन फैलने का डर रहता है.
बर्तनों को धोने के बाद कभी भी डायरेक्ट कैबिनेट में नहीं रखना चाहिए. उन्हें सूखने के लिए प्रॉपर टाइम दें. अगर आप गीले बर्तन कैबिनेट में रख देंगी तो उनमें से बदबू आने का खतरा रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -