बिना जेब पर ज्यादा बोझ डाले इस तरह से घर पर बर्थडे पार्टी के लिए करें डेकोरेशन
पेपर डेकोरेशन: कलरफुल पेपर से झालर बनाना बहुत ही आसान और सस्ता होता है. आप पेपर कटआउट्स बना कर उन्हें धागे में पिरोकर लटका सकते हैं. इससे घर में रंग बिखर जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबलून्स: गुब्बारे हमेशा से पार्टी की जान होते हैं.अलग-अलग रंगों के गुब्बारों को फुलाकर कमरे के कोने-कोने में लटकाएं या फर्श पर बिखेरें.
थीम बेस्ड डेकोरेशन: अगर पार्टी की कोई थीम है, तो थीम के हिसाब से चीजें इकट्ठा करके घर को सजाएं. इससे पार्टी और भी मजेदार और रोचक बनेगी.
DIY टेबल सेंटरपीस: घर में मौजूद सामानों से, जैसे कि कैंडल्स, फूल, और छोटे-छोटे पत्थरों से टेबल सेंटरपीस बना सकते हैं. इससे टेबल खूबसूरत दिखेगी और पार्टी का माहौल भी बनेगा.
लाइट्स: पुरानी फेयरी लाइट्स या छोटी-छोटी लेड लाइट्स का उपयोग करके घर के अंदर और बाहर जादुई माहौल बना सकते हैं. ये लाइट्स शाम या रात के समय खास तौर पर खूबसूरत लगती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -