Cooking Tips : क्या आप प्रेशर कुकर इस्तेमाल करने का सही तरीका जानती हैं, नहीं तो यहां जानें
कुकर की सफाई: कुकर का इस्तेमाल करने से पहले और बाद में उसे अच्छी तरह से साफ करें. सीटी और रबर गैस्केट की सफाई पर विशेष ध्यान दें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपानी की सही मात्रा: कुकर में खाना पकाते समय पानी की सही मात्रा का इस्तेमाल करें. बहुत कम या ज्यादा पानी का इस्तेमाल खाने की गुणवत्ता पर असर डाल सकता है.
ढक्कन की जांच: कुकर बंद करने से पहले ढक्कन के ठीक से बैठने की जांच करें. रबर गैस्केट को हर बार चेक करें कि वह कहीं से खराब तो नहीं है.
हीट रेगुलेशन: कुकर में खाना पकाने के बाद, गैस की आंच को मध्यम से कम कर दें. इससे खाना जलेगा नहीं और स्वादिष्ट बनेगा.
प्रेशर रिलीज: खाना पक जाने के बाद, प्रेशर को धीरे-धीरे रिलीज करें. जबरदस्ती सीटी खोलने से बचें, क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -