Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Small Home Tips : छोटे घर को बड़ा दिखाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
हल्के रंग का इस्तेमाल करें: हल्के और उजले रंग की दीवारें और फर्श जगह को बड़ा और हवादार दिखाते हैं. पेस्टल शेड्स जैसे कि हल्का नीला, हरा, और बेज इसके लिए अच्छा होता हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमल्टीफंक्शनल फर्नीचर का प्रयोग करें: फोल्डेबल या मल्टीफंक्शनल फर्नीचर जैसे कि सोफा-कम-बेड, या बेड के नीचे स्टोरेज वाले बेड, स्पेस को बचाते हैं और घर को साफ-सुथरा रखने में मदद करते हैं.
बड़े शीशे लगाएं: बड़े दर्पण या शीशे लगाने से कमरे में प्रकाश की मात्रा बढ़ती है और यह जगह को और बड़ा दिखाने में मदद करता है.
दीवारों का सही इस्तेमाल करें: दीवारों पर वर्टिकल शेल्व्स लगाएं जो फर्श पर जगह घेरने की बजाय ऊपरी स्पेस का उपयोग करते हैं. यह तकनीक कमरे को खुला और व्यवस्थित दिखाती है.
अच्छी तरह से रोशनी का इंतज़ाम करें: प्राकृतिक रोशनी का अधिक उपयोग करें और स्मार्ट लाइटिंग सोल्यूशंस जैसे कि छोटे लैम्प और एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल करें जो स्पेस को बड़ा दिखाने में मदद करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -