नल या शॉवर से पानी धीरे आ रहा है तो घर पर ऐसे करें फटाफट ठीक
फिल्टर साफ करें: नल और शॉवर में एक छोटी सी जाली होती है, जिसे एरेटर कहते हैं. यह धीरे-धीरे गंदगी से भर जाती है, जिससे पानी कम आता है. एरेटर को नल से निकालें और अच्छे से साफ करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाइप में जमा चूना हटाएं: कई बार पानी में मौजूद चूने के कण पाइप में जमा हो जाते हैं. इसे साफ करने के लिए विनेगर (सिरका) का उपयोग करें. एक बैग में विनेगर भरें और उसे नल के सिर पर बांध दें. कुछ घंटों के लिए इसे वैसे ही छोड़ दें फिर धो लें.
प्रेशर चेक करें: अगर ऊपर के दोनों तरीके काम नहीं करते, तो घर के मुख्य वॉटर प्रेशर वाल्व की जांच करें. शायद प्रेशर कम हो गया हो. इसे ठीक से एडजस्ट करें या फिर एक प्लंबर की मदद लें.
शॉवर हेड को खोलकर चेक करें कि कहीं उसमें गंदगी तो नहीं जमी है. अगर शॉवर हेड में गंदगी है, तो उसे साफ करें.
पाइप्स की जांच करें: कभी-कभी पाइप में रुकावट या बड़ी गंदगी की वजह से भी पानी का धार कम हो सकता है. ऐसे में पाइप्स की अच्छे से जांच करनी पड़ सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -