एक्सप्लोरर
(Source: ECI/ABP News)
आपका घर हमेशा दिखता है बिखरा हुआ और गंदा? तो इन आसान टिप्स से करें ऑर्गेनाइज
अगर आपका घर हमेशा बिखरा हुआ और गंदा दिखता है, तो परेशान न हों. कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपने घर को साफ-सुथरा और ऑर्गेनाइज कर सकते हैं. आइए जानते हैं यहां ..
![अगर आपका घर हमेशा बिखरा हुआ और गंदा दिखता है, तो परेशान न हों. कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपने घर को साफ-सुथरा और ऑर्गेनाइज कर सकते हैं. आइए जानते हैं यहां ..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/35fc72983bb282a07d0eab79b70fc8fe1718282779778247_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि परिवार के सदस्य कितने व्यवस्थित हैं. अगर आप अपने घर को सही तरीके से ऑर्गेनाइज नहीं रख पा रहे हैं, तो यह आपके रोजमर्रा के जीवन में भी मुश्किलें पैदा कर सकता है. जैसे, चीजें ढूंढने में समय लगना, मेहमानों के आने पर साफ-सफाई का तनाव, घर में नकारात्मक ऊर्जा का बढ़ना, और घर जल्दी लौटने का मन न करना. यहां हम आपको 5 आसान टिप्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर को व्यवस्थित और सुंदर बना सकते हैं.
1/5
![चीजों को उनकी जगह पर रखें : सबसे पहले, यह सुनिश्चित करें कि हर चीज की एक निश्चित जगह हो।. जब भी आप कोई चीज इस्तेमाल करें, उसे वापस उसकी जगह पर रख दें. इससे घर में बिखराव नहीं होगा और सब कुछ व्यवस्थित रहेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/e4d8fbf2eaa5db8ff36987ab29ed9b74536e0.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चीजों को उनकी जगह पर रखें : सबसे पहले, यह सुनिश्चित करें कि हर चीज की एक निश्चित जगह हो।. जब भी आप कोई चीज इस्तेमाल करें, उसे वापस उसकी जगह पर रख दें. इससे घर में बिखराव नहीं होगा और सब कुछ व्यवस्थित रहेगा.
2/5
![बेड शीट और तकिए का कवर : जब भी आप बेड और तकिए का कवर साफ करें या बदलें, तो इन्हें एक साथ रखें. सभी कवरों को तह लगाकर किसी एक पिलो कवर के अंदर रखें। इससे आपको हर बार इन्हें ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/eb80f7e4d53b615731b8e055911777897b2a7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेड शीट और तकिए का कवर : जब भी आप बेड और तकिए का कवर साफ करें या बदलें, तो इन्हें एक साथ रखें. सभी कवरों को तह लगाकर किसी एक पिलो कवर के अंदर रखें। इससे आपको हर बार इन्हें ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
3/5
![अनावश्यक चीजों से छुटकारा पाएं : जो चीजें आपको लंबे समय से इस्तेमाल नहीं की हैं, उन्हें घर से बाहर कर दें. बेकार की चीजें घर में जगह घेरती हैं और बिखराव बढ़ाती हैं. समय-समय पर अपने घर का के अनावश्यक सामान को हटा दें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/afcd38e5260895c6117a40a523dc65f388150.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनावश्यक चीजों से छुटकारा पाएं : जो चीजें आपको लंबे समय से इस्तेमाल नहीं की हैं, उन्हें घर से बाहर कर दें. बेकार की चीजें घर में जगह घेरती हैं और बिखराव बढ़ाती हैं. समय-समय पर अपने घर का के अनावश्यक सामान को हटा दें.
4/5
![स्टोरेज बॉक्स का इस्तेमाल करें : छोटी-छोटी चीजों को रखने के लिए स्टोरेज बॉक्स का इस्तेमाल करें. इससे चीजें इधर-उधर बिखरी नहीं रहेंगी और देखने में भी अच्छा लगेगा. आप अलग-अलग आकार के बॉक्स खरीद सकते हैं और उन्हें लेबल कर सकते हैं ताकि आपको जरूरत पड़ने पर आसानी से चीजें मिल सकें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/7c620ac871a6c40951436a23bff0c391c7cff.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्टोरेज बॉक्स का इस्तेमाल करें : छोटी-छोटी चीजों को रखने के लिए स्टोरेज बॉक्स का इस्तेमाल करें. इससे चीजें इधर-उधर बिखरी नहीं रहेंगी और देखने में भी अच्छा लगेगा. आप अलग-अलग आकार के बॉक्स खरीद सकते हैं और उन्हें लेबल कर सकते हैं ताकि आपको जरूरत पड़ने पर आसानी से चीजें मिल सकें.
5/5
![लेबल करें : किचन में जितने भी जार हैं, उन पर लेबल लगाएं. चॉकबोर्ड या पेंट की मदद से लेबल करें और उन्हें सामने की तरफ रखें. एक जैसे डिब्बों का इस्तेमाल करें, इससे किचन व्यवस्थित और अच्छा लगेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/45f782d8d2c999a41fbb313bab133c2820df3.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेबल करें : किचन में जितने भी जार हैं, उन पर लेबल लगाएं. चॉकबोर्ड या पेंट की मदद से लेबल करें और उन्हें सामने की तरफ रखें. एक जैसे डिब्बों का इस्तेमाल करें, इससे किचन व्यवस्थित और अच्छा लगेगा.
Published at : 13 Jun 2024 06:25 PM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion