Home Tips: घर पर रखी अलमारी खोलते से ही नीचे गिरने लगता है सामान, तो इन टिप्स की मदद से जमाएं अलमारी
घर में अलमारी से सामान गिरना एक आम समस्या है. लेकिन कई बार यह शर्मिंदगी का कारण बन जाता है. ऐसे में आप अलमारी जमाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे पहले आप ये देखें की अलमारी सही से जमी हुई है या नहीं. कई बार एक तरफ से ज्यादा वजन हो जाता है. इसलिए कपड़े गिरने लगते हैं.
अगर अलमारी में बहुत ज्यादा सामान रखा हुआ है, तो वह झुक सकती है और इससे अलमारी से सामान गिर सकता है. इसलिए आप अलमारी से वजन कम कर दें.
इसके अलावा आप अलमारी को सही जगह पर रखें, अलमारी में उतना ही सामान रखें, जितनी जगह मौजूद हो और भारी सामान अलमारी के निचले हिस्से में रखें.
आप अपनी अलमारी में अलग-अलग हिस्से बना दें, जिसमें आप अलग अलग कपड़े रख सकते हैं. इसके अलावा आप हैंगर का इस्तेमाल जरूर करें.
आप जब भी अलमारी का दरवाजा लगाएं, तो जोर से दरवाजा बंद ना करें. इससे भी कपड़े गिर सकते हैं. इन सभी टिप्स को अपनाकर आप अपनी अलमारी को सही ढंग से जमी हुई रख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -