आपके पंखे से खट-खट की आवाज आती है, तो जानिए इसे ठीक कैसे करें?
ब्लेड्स की सफाई करें: पंखे के ब्लेड्स पर धूल जमने से पंखा ठीक से काम नहीं कर पाता और आवाज करने लगता है. पंखे को बंद कर दें और एक साफ कपड़े से धीरे-धीरे ब्लेड्स की धूल पोंछें. इससे आपका पंखा फिर से अच्छे से काम करने लगेगा और शोर भी कम होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्क्रू को टाइट करें: कभी-कभी पंखे के शोर का कारण स्क्रू ढीले होना होता है. पंखे को बंद करके, पेचकश से सभी स्क्रू को टाइट करें. इससे पंखा बेहतर तरीके से काम करेगा और शोर कम होगा.
मोटर में तेल डालें: अगर पंखे की मोटर से आवाज आ रही है, तो उसमें थोड़ा सा मशीन ऑयल डालें. इससे मोटर चिकनी चलने लगेगी और शोर भी कम होगा.
बैलेंस किट का उपयोग करें: अगर पंखे के ब्लेड्स बराबर नहीं हैं, तो उन्हें ठीक करने के लिए बैलेंस किट का इस्तेमाल करें. इस किट की मदद से ब्लेड्स को बराबर करें और शोर कम करें.
बेयरिंग्स की जांच करें : पंखे की खट-खट की आवाज कभी-कभी बेयरिंग्स के कारण भी आ सकती है. अगर बेयरिंग्स पुरानी हो चुकी हैं या खराब हो गई हैं, तो उन्हें बदलने की आवश्यकता हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -