वर्किंग महिला हैं तो घर का काम चुटकियों में इस तरह से करें
सुबह की योजना बनाएं : सुबह उठते ही दिनभर के काम की योजना बना लें. इससे आपको पता रहेगा कि कौन सा काम कब करना है. इससे समय की बचत होगी और आप व्यवस्थित रहेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमशीनों का उपयोग करें : आजकल बाजार में कई तरह की मशीनें उपलब्ध हैं जो आपका काम आसान बना सकती हैं. जैसे कि वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर, वैक्यूम क्लीनर आदि. इनका उपयोग करने से समय और मेहनत दोनों की बचत होती है.
परिवार की मदद लें : घर का काम सिर्फ आपका काम नहीं है. परिवार के अन्य सदस्यों से भी मदद लें. बच्चों को छोटे-छोटे काम दें, जैसे कि खिलौने समेटना, टेबल सेट करना आदि. इससे बच्चों में जिम्मेदारी का भाव भी आएगा और आपका काम भी आसान हो जाएगा.
रात में तैयारी करें : रात में सोने से पहले अगले दिन के काम की तैयारी कर लें. जैसे कि अगले दिन के कपड़े तैयार कर लें, लंच बॉक्स पैक कर लें आदि. इससे सुबह की भागदौड़ में कमी आएगी और आपका समय बचेगा.
मल्टीटास्किंग का अभ्यास करें : कुछ कामों को एक साथ करने की कोशिश करें. जैसे कि खाना बनाते समय बर्तन भी धो लें या कपड़े धोते समय सफाई कर लें. इससे आप कम समय में ज्यादा काम कर पाएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -