एक्सप्लोरर
लैपटॉप का फैन ज्यादा शोर कर रह है तो आजमाएं ये तरीके
अगर आपका लैपटॉप का फैन ज्यादा शोर कर रहा है, तो इसे खुद से ठीक करने के लिए कुछ आजमा तरीके आजमा सकते हैं.

इन तरीकों को आजमाकर आप न सिर्फ शोर कम कर पाएंगे बल्कि अपने लैपटॉप की लंबी उम्र भी सुनिश्चित कर पाएंगे. आइए जानते हैं ..
1/5

लैपटॉप की सफाई: लैपटॉप बंद करके, बैटरी निकालें और फिर स्क्रूड्राइवर से पैनल खोलकर फैन को साफ करें. कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल करें ताकि धूल और गंदगी आसानी से साफ हो जाए.
2/5

थर्मल पेस्ट की जांच: अगर थर्मल पेस्ट सूख गया है, तो उसे बदलें. यह पेस्ट प्रोसेसर और हीट सिंक के बीच गर्मी का अच्छे से संचार करता है.
3/5

सॉफ्टवेयर अपडेट: अपने लैपटॉप के BIOS या UEFI को अपडेट करें. यह फैन की गति को बेहतर नियंत्रित कर सकता है और शोर को कम करता है.
4/5

कूलिंग पैड का उपयोग: अगर लैपटॉप अधिक गर्म हो रहा है, तो कूलिंग पैड का इस्तेमाल करें. यह अतिरिक्त ठंडक दे कर फैन के शोर को कम करने में मदद करता है.
5/5

फैन के बेयरिंग की जांच करें: अगर फैन का बेयरिंग खराब हो गया है, तो उसे बदलना पड़ सकता है ताकि शोर कम हो और फैन सही से चले.
Published at : 25 Apr 2024 08:42 PM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
जनरल नॉलेज
हेल्थ
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion