फ्रिज में ऐसे रखें सामान, कभी नहीं होगा गंदा, बस करना होगा 2 सेकंड का काम
फ्रिज में कोई भी डब्बा रखने से पहले उसे अच्छे से पोछ लें. इससे फ्रिज साफ रहेगा और डब्बे रखने के बाद फ्रिज की सतह गंदा नहीं होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफ्रिज में जब भी खाना रखें तो उसे कवर करके रखें. इससे खाना खुला नहीं रहेगा और फ्रिज गंदा नहीं होगा. आप ढक्कन वाले डब्बे या फिर क्लिंग फिल्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.
प्रत्येक आइटम के लिए अलग कंटेनर: सब्जियां, फल, दूध, और अन्य चीजों को अलग-अलग कंटेनर में रखें. इससे एक आइटम का रस या तरल दूसरे आइटम पर नहीं गिरेगा और फ्रिज साफ रहेगा.
फ्रिज की शेल्फ पर अलमारी लाइनर बिछाएं. इससे अगर कुछ गिर भी जाता है तो लाइनर आसानी से साफ हो जाता है और फ्रिज गंदा नहीं होता.
फ्रिज में रखे पुराने और खराब सामान को समय-समय पर निकालें. इससे फ्रिज में सिर्फ ताजा और काम का सामान रहेगा और बदबू नहीं आएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -