Home Tips Gallery: किचन में बस गया कीड़ों का डेरा तो आजमाएं ये हैक्स, फिर आप भी ढूंढते रह जाएंगे
चांदनी कुमारी
Updated at:
18 Jun 2024 07:23 PM (IST)
1
किचन में कीड़े पनपने का सबसे बड़ा कारण यह है कि वहां अक्सर तेल, खाने के सामान के टुकड़े और नमी रहती है. अगर आप बाहर से सफाई कर भी देती हैं तो भी ड्राअर में कीड़े रह ही जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
आप जब भी किचन में कोई सामान रखें तो उनमें नमी बिल्कुल भी न रहने दें. इसके लिए बर्तनों को बिना पोंछे नहीं रखना चाहिए. दरअसल, नमी की वजह से ही कीड़े ज्यादा पनपते हैं.
3
जब आप किचन साफ करें तो विनेगर इस्तेमाल करना न भूलें. विनेगर की खुशबू से कीड़े किचन से दूर चले जाते हैं और यह नुकसान भी नहीं पहुंचाता है
4
किचन की दराज में तेजपत्ता रखकर भी कीड़ों को किचन से दूर भगा सकती हैं, क्योंकि तेजपत्ता की महक भी काफी ज्यादा तेज होती है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -