Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Home Tips: मिक्सर ग्राइंडर के जार में अब नहीं फंसेगा कचरा, चुटकियों में ऐसे साफ करें सारी गंदगी
गर्मियों में शेक बनाना हो या खाने का स्वाद बढ़ाने के चटनी पीसनी हो, हर काम के लिए मिक्सर ग्राइंडर जरूर इस्तेमाल होता है. हालांकि, काम निपटने के बाद इसे साफ करने में दिक्कत होती है. आप ये ट्रिक्स आजमाइए, जिससे मिक्सर ग्राइंडर चुटकियों में साफ हो जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिक्सर का जार साफ करने के लिए उसमें थोड़ा-सा लिक्विड डिटर्जेंट डाल दीजिए. इसके बाद मिक्सर को मशीन में लगाकर हल्की स्पीड में चला दीजिए. इससे सारी गंदगी चुटकियों में साफ हो जाएगी.
पानी में थोड़ा वॉशिंग पाउडर मिलाएं और स्पंज की मदद से जार को साफ करें. इसके बाद जार को रनिंग वॉटर के नीचे रख दें, जिससे गंदगी झटपट साफ हो जाएगी.
विनेगर का इस्तेमाल करके भी आप मिक्सर ग्राइंडर के जार को साफ कर सकते हैं. इसके लिए सफेद विनेगर को पानी में मिला लें और इसे जार में डालकर स्पंज से साफ करें. बाद में जार को पानी से धो दें.
पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर उसे मिक्सर के जार में डाल दें. करीब 15 मिनट के लिए जार को एक तरफ रख दें. इसके बाद सूती कपड़े से जार को साफ करें और बाद में पानी से धो लें.
अल्कोहल की मदद से भी मिक्सर का जार साफ किया जा सकता है. इसके लिए थोड़ा-सा अल्कोहल पानी में मिला लें और इसे किचन के स्पंज की मदद से जार पर लगा दें. करीब पांच मिनट बाद जार को पानी से धो लें. वह एकदम चमक उठेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -