एक्सप्लोरर
होटल रूम में कुछ चीजें होती हैं बिल्कुल फ्री, जिन्हें आप ला सकते हैं घर, देखिए सामान की पूरी लिस्ट
Hotel Complimentary Items: होटल रूम की कुछ चीजें आप वापस घर भी ला सकते हैं, वो भी बिलकुल फ्री में.

होटल में फ्री चीजें, जो घर ला सकते हैं.
1/8

होटल में कई ऐसी चीजे होती हैं, जो आपको डेली रूटीन में काम आती है. जैसे पानी की बोतल, टॉवल, शैंपू, ब्रश और कुछ खाने की चीजें. यह सभी चीजे आपको होटल वाले आपके होटल के कमरे में मुहैया कराते हैं. इन चीजों की टेंशन आपको नहीं रहती कि घर से ढो कर ले जाना पड़ेगा.
2/8

होटल की ओर से दी गई ये चीजें साथ में वापस घर भी ला सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री में. जी हां, आज हम आपको होटल के सामानों की कुछ लिस्ट बता रहे हैं जिन्हें आप घर वापस आते हुए अपने साथ ला सकते हैं, वो भी बिना टेंशन के. आइए जानें इन सामानों की लिस्ट के बारे में.
3/8

मिनी किट: मिनी किट में आपका इयरबड्स, कॉटन पैड्स, शेविंग किट, साबुन, बॉडी लोशन, साबुन, शैम्पू, बॉडी लोशन, कंडीशनर, शावर कैप और बाथरूम स्लीपर आता है. आप यह सब भी बिल्कुल फ्री में अपने साथ घर ले जा सकते हैं. दरअसल यह सभी आइटम सिंगल यूज होते हैं.
4/8

पानी की बोतल: आपको होटल के कमरे में रोज की दो पानी की बोतल कॉम्पलीमेंट्री के तौर पर दी जाती है, जिसे आप अपने साथ फ्री में ले जा सकते हैं. हालांकि कुछ होटल में मिनी बार की बोतल के चार्जेस भी होते हैं.
5/8

चाय कॉफी की किट: आप अपने होटल कमरे में रखी चाय कॉफी की किट भी अपने साथ ले जा सकते हैं. जैसे इनमें टी बैग्स, कॉफी सैशे, मिल्क पाउडर और चीनी शामिल हैं.
6/8

ओरल हाइजन किट: टूथब्रश या टूथ पेस्ट आपके कॉम्प्लिमेंट्री का हिस्सा है तो आप उसे भी घर फ्री में ले जा सकते हैं क्योंकि यह एक बार एक ही गेस्ट को दिया जाता है उनके पर्सनल यूज के लिए, इसलिए वह इसे ले जा सकते हैं.
7/8

स्टेशनरी आइटम: अगर यह सब मोनोग्राम नोटपैड, एनवलप, पेंसिल, पेन और मैगजीन्स चार्जेबल नहीं है तो आप अपने साथ इन्हें भी घर ले जा सकते हैं.
8/8

सिलाई का सामान: कई होटल में आपको कॉम्प्लिमेंट्री के तौर पर कमरे में सिलाई का भी सामान देते हैं. ऐसे में अगर आपको भी यह प्रोवाइड किया गया है तो आप इसे घर ले जा सकते हैं. ध्यान रखें कि यह कॉम्प्लिमेंट्री का ही पार्ट हो.
Published at : 17 Sep 2022 07:41 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion