Hair Style Look: शादी या पार्टी में खुद को देना है Stylish Look तो बनाएं ये 5 हेयर स्टाइल, आप दिखेंगी सबसे अलग
Latest Hairstyle: शादी और पार्टी का सीजन चल रहा है, ऐसे में अगर आप सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो हेयर स्टाइल से एकदम डिफरेंट लुक पा सकती हैं. आपके लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आउटफिट के मुताबिक हेयर स्टाइल भी जरूरी है. अगर आप साड़ी या लहंगा पहन रही हैं तो आप मैसी बन बना सकती हैं. बन के साथ बालों में गजरा लगा लें या बालों की ब्रेड बनाकर उसे रोल कर सकती हैं. आप इन लेटेस्ट हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाफ टाई हेयर आप साड़ी से लेकर सूट तक किसी भी आउटफिट के साथ बना सकती हैं. इसमें आप आगे के बालों को पीछे ले जाते हुए आधा टाई करते हैं. पीछे से बाल खुले हुए रहते हैं. इसे बनाने के लिए आप बालों को सॉफ्ट कर्ल भी कर सकते हैं. ये हेयर स्टाइल आपको स्टाइलिश लुक देगा.
साड़ी से लेकर सूट और गाउन सभी में हल्के कर्ल हेयर भी बहुत खूबसूरत लगते हैं. इन्हें मैनेज करना भी काफी आसान होता है. आजकल कर्ल्स काफी फैशन में भी हैं. आप घर पर भी ये सिंपल कर्ल कर सकते हैं.
फ्रेंच चोटी भी फेस्टिवल लुक में चार-चांद लगा देती है. अगर आपको बालों को संभालना मुश्किल काम लगता है तो आप साड़ी या सूट लुक पर फ्रेंच चोटी बना सकती हैं. ये हेयर स्टाइल काफी सुंदर और पारंपरिक लुक देती है.
एथनिक ड्रेस पर सिंपल पोनीटेल हेयर स्टाइल या फ्रंट में बालों को लेफ्ट और राइट से पतली चोटी देकर पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकते हैं. साड़ी और दूसरी ड्रेस पर भी ये हेयर स्टाइल काफी अच्छी लगती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -