एक्सप्लोरर
Hair Care: खुजली और डैंड्रफ चुटकियों में दूर, बालों में ऐसे लगाएं दही
Curd Hair Mask: बालों में डैंड्रफ, खुजली या फिर रूखेपन की समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए बालों पर दही लगाएं. दही बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. जानिए बालों पर दही लगाने का सही तरीका.

बालों में दही
1/6

दही सिर्फ खाने में नहीं बल्कि बालों और त्वचा पर लगाने में भी फायदेमंद है. दही में प्रोटीन और विटामिन बी7 होता है, जो बालों को सॉफ्ट और हेल्दी बनाते हैं.
2/6

अगर आपके बालों में डैंड्रप या फिर बहुत खुजली होती है तो आपको दही जरूर लगानी चाहिए. आप दही से इस तरह हेयरपैक बना सकते हैं.
3/6

अगर आप दही में कुछ मिलाना नहीं चाहते तो सिर्फ दही को फेंट कर बालों में लगा लें. इसे बालों की जड़ों और लंबाई पर लगाएं. करीब आधा घंटे बाद बालों को धो लें. इससे बाल एकदम सॉफ्ट हो जाएंगे.
4/6

बाल बहुत रूखे हो रहे हैं तो आप आधा कप दही में 3 चम्मच शहद और 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर पैक बना कर लगा लें. आधा घंटे बाद बालों को धो लें. शहद में एंटी इंफ्लेमेटरी और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो बालों को रूखा होने से बचाते हैं.
5/6

रुखे और बेजान बालों के लिए आप ये हेयर पैक बनाकर लगाएं. इसके लिए आधा कप दही थोड़ा नींबू और 2 चम्मच शहद मिला लें. इसे बालों पर अच्छी तरह से लगाएं और फिर 30 मिनट बाद पानी से वॉश कर लें.
6/6

बालों के लिए दही और नारियल तेल दोनों फायदेमंद होते हैं. इससे डीप कंडीशनिंग होती है और बाल अंदर से माइस्चुराइज होते हैं. इसके लिए 2 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद और नारियल का तेल मिक्स करे बालों की मसाज करें. थोड़ी देर बाद हेड वॉश कर लें.
Published at : 15 Sep 2022 06:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion