महंगे सनमाइका वाले फर्नीचर को साफ करने में छूट जाते हैं पसीने, तो इस तरह से करें साफ
क्लीनिंग सॉल्यूशन को फर्नीचर पर लगी सनमाइका पर स्प्रे करके सुखे कपड़े से रगड़ दें,इससे सनमाइका शीशे की तरह चमक उठेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक शीशी में नींबू का रस ग्लिसरीन और तेल डालकर क्लीनर बनाएं, इससे सनमाइका पर स्प्रे करें. इससे वो बिल्कुल साफ हो जाएगी.
बेकिंग सोडा भी सनमाइका साफ करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. एक स्प्रे बॉटल में बेकिंग सोडा और गर्म पानी मिलाकर सनमाइका पर स्प्रे करें. कुछ देर बाद साफ करने पर वो पहले की तरह चमकने लगेंगे.
विनेगर में पानी मिक्स करके स्प्रे बॉटल से डस्टर पर स्प्रे करें, और सनमाइका की सफाई करें. इस क्लीनर से बिल्कुल सनमाइका शीशे की तरह चमकने लगेगी.
फर्नीचर के सनमाइका को साफ करने के लिए नींबू भी अच्छा ऑप्शन है. टार्टर और नींबू मिक्स कर के सनमाइका पर स्प्रे करके छोड़ दें, कुछ देर बाद इस पर कपड़े से हाथ फेरे ये पहले जैसा चमकदार हो जाएगा.
सनमाइका पर जिद्दी दाग लग गया है तो एरोसोल को सनमाइका पर स्प्रे करें, इससे उस पर लगे दाग को आसानी से हटाया जा सकता है,बाद में इसे कपड़े से पोंछ दें फिर सनमाइका चमकने लगेगी.
एक बोतल में डिटर्जेंट डालें और गर्म पानी डालें उसके बाद इसे अच्छे से हिला कर मिक्स कर लें.अब इसमें व्हाइट विनेगर डालकर मिलाएं,इस क्लीनर से साफ करने से सनमाइका चमक जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -