Valentine Day 2023: प्यार जताने के लिए घर से रोमांटिक जगह क्या होगी, इस तरह करेंगे डेकोरेशन तो स्पेशल बन जाएगा वैलेंटाइन डे
चॉकलेट से सजाएं: आपके लेडीलव को चॉकलेट बहुत पसंद हों तो उन्हीं चॉकलेट से घर को डेकोरेट करें. कुछ दीवारों पर चोकलेट हैंग कर दें. किसी खूबसूरत कोने पर चॉकलेट बुके बनाकर रख दें. इस तरह चॉकलेट को अलग अलग अंदाज में लगा कर घर सजा लें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबनाएं खास कोना: अगर आपने अपने पार्टनर के लिए कोई गिफ्ट प्लान किया है तो उसके लिए अपने घर में एक कोना सजाएं. आप चाहें तो फूलों से किसी खास कोने को सजा सकते हैं. या, फिर बैलून्स का डेकोरेशन कर सकते हैं. उस कोने को इतना खास बना लें कि सरप्राइज देने के बाद आप उस मोमेंट को सुंदर बैकग्राउंड के साथ कैप्चर भी कर सकतें..
फोटो से सजाएं: आपके मोबाइल में ऐसे ढेरों फोटो होंगो जो आपको कुछ खुशनुमा पलों की याद दिलाते होंगे. ऐसे फोटोज को प्रिंट करवाएं और दीवार डेकोरेटिव स्टाइल में लगा दें. फोटोज के बीच बीच में आप अलग अलग चीजें भी लगा सकते हैं. फूल, कोई और शोपीस या बैलून्स की तरह.
गुलाब से सजाएं घर: वैलेंटाइन का मतलब ही बहुत सारे रोजेज होता है. इन गुलाबों से पूरा घर तो महकेगा ही खूबसूरत भी लगेगा. फूलों के पंखूड़ियों से आप फर्श से लेकर दीवार तक की सजावट कर सकते हैं.
बैलून लगाएं: घर में कोई जश्न हो तो बैलून से डेकोरेशन जरूर होता है. वैलेंटाइन डे पर भी घर को बैलून से सजा सकते हैं. आप चाहें तो थीम बेस बैलून डेकोरेशन कर सकते हैं. मसलन एक ही कलर के बैलून को अलग अलग तरह से सजा लें. कलर कॉम्बिनेशन के साथ भी थीम क्रिएट कर सकते हैं.
अरोमेटिक कैंडल्स लगाएं: अपने घर के ऐसे कोने छांटिए जहां सबसे ज्यादा निगाह जाती है और जहां से पूरे घर में महक फैल सकती है. ऐसी जगहों पर अरोमेटिक कैंडल्स लगाएं. पूरा घर आपके प्यार की भीनी भीनी खुशबू से महक उठेगा और रोशन भी होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -