एक्सप्लोरर
Hair Spa At Home: हजारों रुपए खर्च किए बिना घर पर पाएं पार्लर जैसे स्मूद और शाइनी बाल, इस आसान तरीके से करें हेयर स्पा
Hair Spa: रूखे और बेजान बाल सबकी परेशानी का सबब बन चुके हैं.पर सभी लोग स्पा नहीं जा पाते,कुछ समय की कमी के चलते और कुछ स्पा के खर्चे के चलते स्पा का फायदा नहीं उठा पाते. तो घर पर करें हेयर स्पा.
![Hair Spa: रूखे और बेजान बाल सबकी परेशानी का सबब बन चुके हैं.पर सभी लोग स्पा नहीं जा पाते,कुछ समय की कमी के चलते और कुछ स्पा के खर्चे के चलते स्पा का फायदा नहीं उठा पाते. तो घर पर करें हेयर स्पा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/1963cb14c2d652825e6445dbe0a9edd31678463551806506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर पर इन स्टेप्स को फॉलो कर करें हेयर स्पा
1/6
![सबसे पहले आपको सिर को अच्छे से वॉश करना होगा. एक अच्छे और माइल्ड शैंप से सिर धो लीजिए. ध्यान रहे आपके बाल अच्छी तरह से साफ होने चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/fe32945e5630ef74b6602090eab0aac8f15c2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे पहले आपको सिर को अच्छे से वॉश करना होगा. एक अच्छे और माइल्ड शैंप से सिर धो लीजिए. ध्यान रहे आपके बाल अच्छी तरह से साफ होने चाहिए.
2/6
![दूसरे स्टेप में आपको अपने बालों की मसाज करनी है. इसके लिए आपको बाजार से महंगा तेल लाने की जरूरत नहीं है. आप घर पर जो भी तेल यूज करती है जैसे जैतून का तेल, बादाम का तेल या फिर नारियल का ही तेल ले लीजिए. इसे गर्म करने के बाद हल्के हाथों से सिर की मसाज करनी है. इससे बालों की जड़ों में रक्त का संचालन तेज होगा और स्कैल्प को पोषण मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/5ed7fdf97d87bbe637a0dfca1f783e4f6c7ac.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरे स्टेप में आपको अपने बालों की मसाज करनी है. इसके लिए आपको बाजार से महंगा तेल लाने की जरूरत नहीं है. आप घर पर जो भी तेल यूज करती है जैसे जैतून का तेल, बादाम का तेल या फिर नारियल का ही तेल ले लीजिए. इसे गर्म करने के बाद हल्के हाथों से सिर की मसाज करनी है. इससे बालों की जड़ों में रक्त का संचालन तेज होगा और स्कैल्प को पोषण मिलेगा.
3/6
![तीसरा स्टेप है बालों को स्टीम देना. अगर आपके पास स्टीमर नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अपने तौलिए को गर्म पानी में भिगो लीजिए और सारे बालों पर अच्छी तरह लपेट लीजिए. इससे तेल अच्छी तरह आपके बालों में समा सकेगा. दस से बारह मिनट के लिए आपको गर्म तौलिए से सिर को स्टीम देनी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/4ebd5b9006bbc0d2f6a4ab8f70d4f2cf663ac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीसरा स्टेप है बालों को स्टीम देना. अगर आपके पास स्टीमर नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अपने तौलिए को गर्म पानी में भिगो लीजिए और सारे बालों पर अच्छी तरह लपेट लीजिए. इससे तेल अच्छी तरह आपके बालों में समा सकेगा. दस से बारह मिनट के लिए आपको गर्म तौलिए से सिर को स्टीम देनी है.
4/6
![अब एक बार फिर से शैंपू करने की जरूरत है. किसी माइल्ड शैंपू की मदद लेकर अपने सिर को अच्छे से शैंपू कीजिए. इससे एक्स्ट्रा तेल आपके सिर से निकल जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/03ac9f4679d415a70cb51099be0af5ce10a1e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब एक बार फिर से शैंपू करने की जरूरत है. किसी माइल्ड शैंपू की मदद लेकर अपने सिर को अच्छे से शैंपू कीजिए. इससे एक्स्ट्रा तेल आपके सिर से निकल जाएगा.
5/6
![अगले स्टेप में आपको बालों को कंडीशन करना है. इसके लिए शैंपू के बाद किसी अच्छे कंडीशनर को लगाकर बालों को हल्के हाथों से रब कीजिए और कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए. कम से कम पंद्रह मिनट बाद आपको पानी से सिर धो लेना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/075f61867be358317a0e5b20615fc5979a32e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगले स्टेप में आपको बालों को कंडीशन करना है. इसके लिए शैंपू के बाद किसी अच्छे कंडीशनर को लगाकर बालों को हल्के हाथों से रब कीजिए और कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए. कम से कम पंद्रह मिनट बाद आपको पानी से सिर धो लेना है.
6/6
![इस तरह आपका हेयर स्पा बेहद आसानी से घर पर ही पूरा हो गया है. इसी प्रोसेस के लिए लोग हजारों रुपए और कई घंटे पार्लर में बिता कर आते हैं. आप चाहें तो हेयर मास्क भी लगा सकते हैं. हेयर मास्क को भी घर पर आसानी से बनाया जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/17d17aac1c2c07c4eeb3214219be24db9db58.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तरह आपका हेयर स्पा बेहद आसानी से घर पर ही पूरा हो गया है. इसी प्रोसेस के लिए लोग हजारों रुपए और कई घंटे पार्लर में बिता कर आते हैं. आप चाहें तो हेयर मास्क भी लगा सकते हैं. हेयर मास्क को भी घर पर आसानी से बनाया जा सकता है.
Published at : 10 Mar 2023 09:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion