Dry Mascara Hacks: मंहगा मस्करा सूख गया तो ना हो परेशान, इन टिप्स की मदद से बनाएं नए जैसा
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने महंगे सूखे पड़ गए मस्करा को बिलकुल नया जैसा बना सकती हैं. बहुत बार आपने नोटिस किया होगा कि मेकअप में सबसे महंगे प्रोडक्ट मस्कारा ही सबसे पहले ड्राय हो जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिसके बाद आप समझ नहीं पाती कि इसे रखें या फेंक दें क्योंकि यह शायद ही आपके दोबारा किसी काम आए.
आप ऐसा बिलकुल भी ना करें क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स देने आए हैं. जिनकी मदद से आप इन्हें फिर से इस्तेमाल कर सकती हैं.
जी हां, आइए जानें इन टिप्स और ट्रिक्स को जिसकी मदद से ये सूखे पड़े मस्करा फिर से इस्तेमाल करने लायक हो जाएंगे.
गर्म पानी भी करेगा मदद: मस्करा की बोतल को हल्के गर्म पानी में डालकर छोड़ दें. उसके बाद इसे अच्छे से हाथ से रब करें. लीजिए आपका मस्करा पहले जैसे लगाने के लिए तैयार हो जाएगा.
एलोवेरा जेल भी है असरदार: एलोवेरा जेल की 2 से 3 बूंद मस्करा बोतल में डालकर मस्करा ब्रश की मदद से इसे अच्छे से मिला दें. यह पहले ही जैयसा बिलकुल नया हो जाएगा.
बेबी ऑयल का करें इस्तेमाल: मस्कारा को फिर से नया जैसा बनाने के लिए इसमें कुछ बूंदे बेबी ऑयल की डाल दें. इसके बाद इसे अच्छे से टाइट बंद कर के शेक करें. इससे बोतल की साइड्स पर लगा प्रोडक्ट भी इकट्ठा हो जाएगा. साथ ही प्रोडक्ट बर्बाद नहीं होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -