Lice on Hair : सिर के जुएं से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान से घरेलू उपाय
बालों में गंदगी, मैल, संक्रमण इत्यादि के कारण जुएं की परेशानी हो जाती है. अधिकतर स्कूल जानें वाले बच्चों को इस तरह की समस्या होना आप है. अगर आपके बच्चों को जुएं की परेशानी हो रही है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ असरदार घरेलू उपायों के बारे में- (Photo - Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजुआं होने पर बादाम का इस्तेमाल करें. इसका इस्तेमाल करने के लिए रातभर बादाम को पानी में भिगो दें. इसके बाद सुबह इसे पीसकर अपने स्कैल्प पर लगाएं. इससे जुएं कम होंगे. (Photo - Freepik)
प्याज में सल्फर पाया जाता है, जो जुएं की समस्या को दूर कर सकता है. अगर आप जुएं को कम करना चाहते हैं, तो प्याज के रस को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें. इससे जुएं नहीं होंगे. (Photo - Freepik)
सिर में जुएं होने पर सेब का सिरका लगाएं. इससे जुएं काफी जल्द निकल सकते हैं. (Photo - Freepik)
बालों में नींबू का रस लगाने से जुएं और लीख की परेशानी कम होगी. (Photo - Freepik)
नीम का रस बालों की जड़ों में लगाएं. इससे जुएं की परेशानी काफी जल्द खत्म हो सकती है. (Photo - Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -