बारिश में परेशान कर रहे खून चूसने वाले जोंक? इन तरीकों से पाएं इनसे छुटकारा
बारिश के मौसम में जोंक सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं. जोंक एक ऐसा कीड़ा है, जो इंसानी त्वचा के संपर्क में आते ही खून चूसने लग जाता है. एक बार जो ये त्वचा से चिपट गए तो इनसे पीछा छुड़ाना टेढ़ी खीर हो जाता है. हालांकि कुछ घरेलू तरीकों की मदद से आप आसानी से इनसे पीछा छुड़ा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे पहले तो आपको यह पता लगाना होगा कि जोंक घर में किस जगह से अंदर आ रहे हैं. ये ज्यादातर बाथरूम की नाली या बेसिन की जाली से अंदर आते हैं. इन्हें रोकने के लिए मोटे छेद वाली जाली के बजाय पतले छेद जाली का इस्तेमाल करें. नाली को किसी भी हाल में खुला ना छोड़ें.
अगर आपके घर में जोंक घुस आया है तो उसपर नमक छिड़क दें. नमक छिड़कने से जोंक मर जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि नमक में कुछ रासायनिक गुण होते हैं, जो जोंक की स्किन पर बुरा असर डालते हैं.
जोंक से निजात पाने के लिए आप केरोसिन ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 1 लीटर पानी में एक कप केरोसिन ऑयल मिलाएं और इसका छिड़काव अपने घर में या घर के आसपास कर दें. इससे जोंक आपके घर में आना तो दूर, घर के आसापस भी नजर नहीं आएंगे.
इस काम के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. एक मग पानी में 2 से 3 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और इसका छिड़काव अपने घर की नालियों में या जोंक वाली जगह पर कर दें. इससे उन्हें भगाने में मदद मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -