एक्सप्लोरर
चमकती हुई त्वचा के लिए करेले के बीज का फेस पैक जानें कैसे बनाएं, देगा इंस्टेंट ग्लो
स्वस्थ और सुंदर त्वचा के लिए करेले के बीज का फेस पैक आजमाना .आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि..
करेले के बीज का फेस पैक
1/6
![करेले के बीज त्वचा की देखभाल के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. इनमें पाए जाने वाले पोषक तत्व जैसे विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स, त्वचा को स्वस्थ और खूबसूरत बनाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/21bc0795642d7cdd0902e11b71df2db7c3880.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करेले के बीज त्वचा की देखभाल के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. इनमें पाए जाने वाले पोषक तत्व जैसे विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स, त्वचा को स्वस्थ और खूबसूरत बनाते हैं.
2/6
![करेले के बीजों से बनाया गया फेस पैक त्वचा पर चमक लाने में मदद करता है और इसका नियमित इस्तेमाल करने से झाइयां कम होती हैं. एंटीएजिंग गुणों से भरपूर करेले के बीज त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हुए त्वचा को जवां बनाए रखने में सहायक होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/f753a2237f8a45bf16b8d212fd2e56b650498.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करेले के बीजों से बनाया गया फेस पैक त्वचा पर चमक लाने में मदद करता है और इसका नियमित इस्तेमाल करने से झाइयां कम होती हैं. एंटीएजिंग गुणों से भरपूर करेले के बीज त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हुए त्वचा को जवां बनाए रखने में सहायक होते हैं.
3/6
![सबसे पहले करेले के बीजों को अच्छी तरह धोकर पीस लें. इन्हें ब्लेंडर में पीसने से भी बीजों का फाइन पेस्ट बन जाएगा. फिर इसमें शहद और दही मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें. तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/41ff21bdbf7acc429b47e4647a188ae174100.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे पहले करेले के बीजों को अच्छी तरह धोकर पीस लें. इन्हें ब्लेंडर में पीसने से भी बीजों का फाइन पेस्ट बन जाएगा. फिर इसमें शहद और दही मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें. तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
4/6
![इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2-3 बार करने से त्वचा मुलायम, चमकदार और निखरी हुई दिखेगी. इसे फ्रिज में 1 हफ्ते तक स्टोर किया जा सकता है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/9ca631e8ec4b4ccdda120d629547e65fdd2b9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2-3 बार करने से त्वचा मुलायम, चमकदार और निखरी हुई दिखेगी. इसे फ्रिज में 1 हफ्ते तक स्टोर किया जा सकता है
5/6
![विटामिन E से भरपूर करेले के बीज त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और इसे मुलायम बनाते हैं. एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल नुकसान से बचाते हैं और एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करते हैं. विटामिन सी त्वचा में कोलाजन पैदा करता है, जिससे त्वचा के उम्र बढ़ने की प्रक्रिया मंद पड़ती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/a144eef5d0edaea61b99f19e34504589bf226.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विटामिन E से भरपूर करेले के बीज त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और इसे मुलायम बनाते हैं. एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल नुकसान से बचाते हैं और एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करते हैं. विटामिन सी त्वचा में कोलाजन पैदा करता है, जिससे त्वचा के उम्र बढ़ने की प्रक्रिया मंद पड़ती है.
6/6
![इन सभी गुणों से करेले के बीज त्वचा को स्वस्थ, खूबसूरत और जवां बनाए रखने में मदद करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/3aca0c17888b19344e937e1032d161936bfed.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन सभी गुणों से करेले के बीज त्वचा को स्वस्थ, खूबसूरत और जवां बनाए रखने में मदद करते हैं.
Published at : 29 Sep 2023 08:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)