बार-बार आता है पेशाब तो हो सकता है ये कैंसर, जानें लक्षण
पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर काफी आम होता जा रहा है. 40 की उम्र के बाद पुरुषों को इसका खतरा अधिक हो जाता है.प्रोस्टेट कैंसर एक ऐसा कैंसर है जो पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि में होता है. प्रोस्टेट ग्रंथि वह ग्रंथि है जो पुरुषों के शरीर में यूरिन बनाने का काम करती है. साथ ही यह शुक्राणुओं को बनाने और उनके आवागमन में भी मदद करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में सबसे आम कैंसरों में से एक है. यह प्रोस्टेट नामक अंग में होने वाला कैंसर है. प्रोस्टेट एक छोटी सी ग्रंथि होती है जो पुरुषों के शरीर में स्थित होती है. इस ग्रंथि से ही शुक्राणु यानी स्पर्म बनता है.
प्रोस्टेट में कैंसर होने से यह अंग सही ढंग से काम नहीं कर पाता और यह बहुत ही गंभीर स्थिति बन जाती है. प्रोस्टेट कैंसर जानलेवा भी साबित हो सकता है.
प्रोस्टेट कैंसर कई कारणों से हो सकता है - उम्र का बढ़ना, जेनेटिक्स, हार्मोन स्तर में बदलाव, आहार और जीवनशैली. शुरुआत में इसके कोई लक्षण नहीं होते. लेकिन बाद में पेशाब करते समय दर्द, पेशाब में रक्त आना जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं.
प्रोस्टेट कैंसर का पता लगाने के लिए डॉक्टर प्रोस्टेट स्पेसिफिक एंटीजन टेस्ट और प्रोस्टेट बायोप्सी जैसे टेस्ट करवाते हैं. इलाज के लिए सर्जरी, रेडिएशन, कीमोथेरेपी और हार्मोन थेरेपी जैसे विकल्प उपलब्ध हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -