इस न्यू ईयर पर दिखना चाहते हैं सबसे अलग तो ट्राई करें ये 5 मेकअप टिप्स
रेड लिप कलर: पार्टी में आप रेड लिपस्टिक लगा सकती है क्योंकि यह आपके लुक को इंस्टेंट ग्लैमरस बना देता है. चूंकि न्यू ईयर पार्टियां रंगीन होती हैं, रेड लिप कलर बिल्कुल परफेक्ट रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाईलाइटिंग: न्यू ईयर पार्टी के लिए तैयार होते समय आप अपने चेहरे पर हल्की सी हाईलाइटिंग जरूर करें, यह आपके पूरे लुक को ही बदल कर रख देगी.
विंग्ड आइलाइनर: विंग्ड आइलाइनर से आपकी आंखें न सिर्फ बड़ी लगेंगी बल्कि बहुत ही खूबसूरत भी दिखेंगी. आप इसे बोल्ड और ड्रामेटिक तरीके से अप्लाई कर सकती हैं.
ग्लिटरी आई मेकअप: आपकी आंखें पूरे लुक को और भी खूबसूरत बना देती है इसलिए हम आपको ग्लिटरी आई मेकअप की के बारे में बता रहे हैं जिससे पार्टी में परफेक्ट लुक आएगा. आप अपनी आंखों पर गोल्ड, सिल्वर या फिर क्रिस्टल जैसे चमकीले आई शैडोज लगा सकती हैं.
परफेक्ट ब्लश : अपने चेहरे पर मैचिंग लिप कलर का ब्लश लगाएं. यह आपको फ्रेश लुक देगा. यह आपके मेकअप को कंपलीट करेगा और आपको बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक बना देगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -