लंबे समय तक खांसी कहीं किसी गंभीर बीमारी के कारण तो नहीं?
वायरल इन्फेक्शन : वायरल इन्फेक्शन लंबे समय तक रहने वाली खांसी का सबसे आम कारण है. जब हमें सामान्य सर्दी-खांसी होती है तो यह वायरस के कारण होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबैक्टीरियल इन्फेक्शन : कई बार बैक्टीरिया के कारण भी लंबे समय तक खांसी रह सकती है. ब्रोंकाइटिस और प्न्यूमोनिया जैसे फेफड़ों के बैक्टीरियल इन्फेक्शन हमें 2-3 हफ्ते से भी ज्यादा समय तक परेशान कर सकते हैं.
अस्थमा: अस्थमा में लगातार 3-4 हफ्तों तक रुक-रुक कर खांसी रहती है. साथ ही सीने में जकड़न और सांस लेने में परेशानी हो सकती है.
एलर्जी कई लोगों को आस-पास के वातावरण से एलर्जी होती है, जैसे - धूल-कण, पशु-पक्षियों की बालों आदि से. कई बार एलर्जी से होने वाली खांसी कई हफ्तों तक रह सकती है.
गैस्ट्रोइसोफेजियल रीफ्लक्स रोग : गैस्ट्रोइसोफेजियल रीफ्लक्स रोग यानि GERD खांसी और एसिडिटी का एक आम कारण है. यह पेट के अम्ल और पाचन रसों के गले में चले जाने से होता है, जिससे लगातार खांसी और सीने में जलन की समस्या होती है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -