Janhvi Kapoor से लेकर Tara Sutaria तक, इन एक्ट्रेस ने अपने सिंपल Outfit को दिया ग्लैमर का टच
Deepika Padukone- अपनी सफेद मैक्सी सफेद ड्रेस को अलग लुक देने के लिए दीपिका ने फ्रिंज स्लीव्स और फ्रिंज हेमलाइन के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. उसके आउटफिट में सामने की तरफ कढ़ाईदार फ्लोरल वर्क था जो दीपिका की ड्रेस को एक एथनिक ट्विस्ट दे रहा है. सिल्वर इयररिंग्स और आरामदायक जूतियों के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppTara Sutaria- अगर आपको भी इंडो-वेस्टर्न ड्रेसिंग पसंद है तो तारा सुतारिया से प्रेरणा ले सकती हैं. उन्होंने अपने प्रिंटेड फ्रंट-ओपन कुर्ते को डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट स्नीकर्स की एक जोड़ी के साथ पेयर किया था. साथ ही सिल्वर हूप्स ने तारा के इस लुक को और अटरेक्टिव बना दिया.
Shraddha Kapoor-अपने आउटफिट को अलग लुक देने के लिए ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी का विकल्प सबसे बेहतरीन रहता है. श्रद्धा कपूर ने अपने लुक के साथ ऐसा ही किया, उन्होंने लहंगे को सिंपल रखते हुए हैवी झुमकी, हार और चूड़ियां पहन कर अलग अंदाज़ अपनाया.
Janhvi Kapoor- जान्हवी कपूर ने डिज़ाइनर अनामिका खन्ना की इस ड्रेस का चुनाव किया. उसके ब्लाउज में रंगीन आदिवासी प्रिंट्स के साथ लटकन भी दिखाई दे रही है. काली पैंट को उन्होंने हाई-वेस्टेड फ्रंट ओपन स्कर्ट और ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर चोकर और इयररिंग्स के साथ टीमअप किया.
Kiara Advani- कियारा आडवाणी भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. कियारा ने इस साड़ी के साथ कलरफुल ब्लाउज पहनकर हर किसी का ध्यान खींचा. इस पोल्का-डॉटेड साड़ी को एक्ट्रेस ने बेल्ट और भारी चांदी के झुमके के साथ एक्सेसराइज़ किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -