Jasmin Bhasin से Vikas Gupta तक, Bigg Boss का हिस्सा बनकर मिली इन 5 कलाकारों को पहचान
Ex Bigg Boss Contestant: जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को बिग बॉस के पिछले सीजन में देखा गया. इस शो के बाद जैस्मिन की पॉपुलैरिटी में काफी बढ़ोतरी देखी गई. इस शो के बाद जैस्मिन कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराखी सावंत (Rakhi Sawant) भी 'बिग बॉस 14' में आकर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. इससे पहले राखी लाइमलाइट से दूर हो चुकी थीं. लेकिन 'बिग बॉस' में एंट्री के बाद से अब राखी लगातार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. हाल ही में उनका गाना भी रिलीज हुआ था जिसका नाम था 'तेरे ड्रीम में मेरी एंट्री', जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है.
आज विकास गुप्ता (Vikas Gupta) एंटरटेनमेंट की दुनिया का जाना-माना नाम है. वहीं, विकास गुप्ता ने बिग बॉस 11 के घर में एंट्री की थी. उस वक्त शिल्पा शिंदे के साथ उनके विवाद को लेकर विकास काफी चर्चा में आए थे.
अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन की ही तरह अली गोनी (Aly Goni) भी बिग बॉस 14 में नजर आए थे. दोनों की जोड़ी इसी शो के बाद से लाइमलाइट में आई. वहीं, बिग बॉस के बाद अली और जैस्मिन ने कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी साथ काम किया है.
शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं!' से घर-घर में पहचान मिली, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में बिग बॉस ने खूब इजाफा किया. इस शो के बाद शिल्पा कई प्रोजेक्ट्स करती नजर आईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -