World Most Expensive Divorces: ये हैं दुनिया के पांच सबसे महंगे तलाक, अरबों रुपये में हुआ था सेटलमेंट
जेफ बेजोस ई कॉमर्स कंपनी Amazon के चीफ हैं. साल 2019 में उनका पत्नी मैकेंजी के साथ तलाक हो गया था. तब उन्हें बतौर एलुमनी अमेजॉन के कुल शेयर में 4 प्रतिशत की भागीदारी मतलब कि करीब 2 लाख करोड़ रुपए अपनी पत्नी को देने पड़े थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफ्रेंच-अमेरिकन बिजनेसमैन ओलिस वाइल्डेंस्टीन का साल 1999 में पत्नी जोसलीन संग तलाक हुआ था. इस तलाक के बाद उन्हें जोसलीन को करीब 16 हजार करोड़ रुपये देने पड़े थे.
बिल ग्रॉस एसेट मैनेजमेंट कंपनी पिमको के को ओनर हैं. साल 2016 में उनका तलाक हो गया था. तब उन्हें अपनी पत्नी सू ग्रॉस को करीब 8 हजार करोड़ रुपए देने पड़े थे.
रूपर्ट मडोक का नाम मीडिया मुगल के तौर पर पूरी दुनिया में मशहूर है. उन्हें पत्नी अन्ना टोर्व से तलाक के लिए भारी भरकम रकम खर्च करनी पड़ी थी. तब इस तलाक के बाद सेटलमेंट के लिए मडोक ने सात हजार करोड़ रुपये दिये थे.
हेरल्ड हैम स्टेनली मॉर्गन कंपनी के ओनर हैं. साल 2012 में उनका उनकी पत्नी एन अर्नाल से तलाक हो गया था. हेरल्ड हैम को इस तलाक के बाद बतौर सेटलमेंट मनी करीब साढ़े छह हजार करोड़ रुपये देने पड़े थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -