Kareena Kapoor Khan से लेकर Katrina Kaif तक, इन 5 हसीनाओं के स्लीव्स ट्रेंड जो 2021 में मचा रहे हैं धूम
Kareena Kapoor Khan, Bell Sleeves- करीना कपूर खान भी फैशन के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. उन्हें ट्रेंड में रहना बखूबी आता है. करनी ने एक सिल्वर ड्रेस में अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट किए. इस ड्रेस की फ्लोटी बेल स्लीव्स उनके लुक को नया बना रही थी. बेबो ने इस लुक को मैचिंग स्ट्रैपी हील्स के साथ पेयर किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppJacqueline Fernandez, Ruffled Virago Sleeves- जैकलीन फर्नांडीज, फाल्गुनी और शेन पीकॉक के इस गुलाबी लहंगे में किसी परी से कम नहीं लग रहीं. सॉफ्ट पिंक लहंगा को फ्लोरल मोटिफ्स से सजाया गया था और इसमें रफल्ड विरागो स्लीव ब्लाउज़ ने इसे सबसे अलग बनाया. जैकलीन ने इस लहंगे को डायमंड इयररिंग्स और रिंग के साथ पेयर किया.
Aditi Rao Hydari,Balloon Sleeves -अदिति राव हैदरी आमतौर पर अपने आउटफिट्स को क्यूट और क्लासी रखना पसंद करती हैं. फिल्म 'पद्मावत' स्टारर अदिति इस तस्वीर में आई कैंडी की तरह लग रही थी. इस मिनी रेड ड्रेस में प्लंजिंग वी-नेकलाइन, फ्रंट नॉट और लंबी बैलून स्लीव्स थीं जिसे अदिति ने मैचिंग रेड हील्स और एक हार के साथ पहना था.
Katrina Kaif,Cape Sleeves - कैटरीना कैफ हमेशा ही अपने स्टाइल से लोगों को इम्प्रेस कर देती हैं. कैटरीन ने ब्लश पिंक कलर की वन-शोल्डर ड्रेस में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा. इस ड्रेस में एक तरफा अकॉर्डियन-प्लीटेड केप स्लीव जो एक्ट्रसे के लुक में और रॉयल्टी जोड़ रहा था. कैटरीना ने इस ड्रेस को सिल्वर हूप्स और डायमंड रिंग के साथ एक्सेसराइज़ करके इसे सिंपल रखा.
Anushka Sharma,Puff Sleeves- अनुष्का शर्मा भी फैंस को अपने अल्ट्रा-ग्लैम लुक से मदहोश करने में कामयाब रही हैं. बैंड बाजा बारात की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इस व्हाइट ड्रेस में हर किसी का ध्यान खींचा. इस पफ स्लीव ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद हसीन लग रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -