Karwa Chauth Gift: करवाचौथ पर सास को गिफ्ट करें ये सामान, अमर रहेगा सुहाग
करवाचौथ पर सुहाग के सामान दिए जाते हैं. व्रत रखने वाली महिलाएं अपनी सास या ननद को सुहाग के सामान जिसमें सिंदूर, बिंदी, लिपस्टिक, काजल और मेंहदी गिफ्ट करती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिंदू धर्म में सुहागिन होने की निशानी है सिंदूर. करवाचौथ पर आप सास को देने वाले सामानों में सिंदूर भी जरूर शामिल करें.
माथे पर चमकती बिंदी भी सुहागिन होने की निशानी है. करवाचौथ के सामान में सास की पसंद की बिंदी उन्हें दें.
गिफ्ट में आप साड़ी, सूट या फिर उनकी पसंद की कोई भी चीज दे सकती हैं. वैसे ज्यादातर महिलाएं साड़ी पहनती हैं इसलिए आप उन्हें अच्छी साड़ी भेंट कर सकती हैं.
करवाचौथ पर सास को दिए जाने वाले सामानों में बिछुआ भी शामिल होते हैं. आप सास को चांदी के बिछुआ दे सकती हैं.
करवाचौथ के सामान में चूड़ियां जरूर शामिल की जाती हैं. अपनी सास को कांच के कड़े या चूड़ियां दें. चूड़ी देना शुभ माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -