Karwa Chauth Special Tips: कहीं आप भी तो नहीं लगा रहे हैं नकली सिंदूर? जान लीजिए ये कितना खतरनाक
असली सिंदूर नैचुरल तरीके से बनाया जाता है और इसका रंग चमकीला लाल या नारंगी-लाल होता है. नकली सिंदूर में कैमिकल या चमक हो सकती है और इसमें खतरनाक कैमिकल मिले होते हैं. या रंग हो सकते हैं. असली और नकली सिंदूर के बीच अंतर बताने के कुछ तरीके यहां दिए गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरंग: असली सिंदूर में नैचुरल कलर होता है. जबकि नकली सिंदूर बहुत चमकदार, गुलाबी या बहुत गहरा हो सकता है. इसे लगाने से आपके सिर के बाल तक उड़ सकते हैं, इसलिए सिंदूर खरीदने से पहले उसे हाथ पर रगड़ कर देखें.
स्मेल: नैचुरल सिंदूर में कोई तेज स्मेल नहीं होता है. वह एकदम नॉर्मल होता है. इसे आप कितना भी लगा सकते हैं लेकिन केमिकल वाले सिंदूर में तेज स्मेल होता है. जिसे लगाने से आपको कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है.
सामग्री: असली सिंदूर काम्पिलका पौधे, हल्दी, फिटकरी या चूने से बनाया जाता है. नकली सिंदूर में लेड ऑक्साइड या मरकरी सल्फाइड हो सकता है. जो आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है.एक सही ब्रांड का ही सिंदूर खरीदे. नकली सिंदूर का रंग आपके हाथ से आसानी से नहीं छूट सकता है. केमिकल युक्त सिंदूर से त्वचा में संक्रमण भी हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -