Karwachauth Saree: करवाचौथ पर पुरानी सिल्क साड़ी को दें New Look, इस तरह पहनेंगी तो नज़र नहीं हटेगी
सिल्क की साड़ी दिखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं. अगर आप इस करवाचौथ पर सिल्क की साड़ी पहनना चाह रही हैं तो उसे कुछ नए स्टाइल के साथ पहनें. इससे आपको एकदम नया लुक मिलेगा और देखने वाले आपसे नज़र नहीं हटा पाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपनी सिल्क की पुरानी साड़ी को नए ब्लाउज के साथ न्यू लुक दें. आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवा सकती हैं और साड़ी को बेल्ट के साथ इस तरह कैरी करें.
अगर आप ट्रेडिशनल तरीके से साड़ी पहनना चाहती हैं तो पिनअप करके आप सिल्क साड़ी को पहन सकती हैं. उसके साथ कोई बड़ा लॉन्ग नेक पीस पहनें.
साउथ वाला लुक चाहिए तो सिल्क की साड़ी को पिनअप करके पहनें आप इसके साथ गजरा वाला जूड़ा या खुले बाल रख सकते हैं.
सिल्क की साड़ी को दोनों तरह से क्रोस पल्लू लेकर न्यू लुक दे सकती हैं. इस तरह आपकी पुरानी साड़ी एकदम नई लगेगी और आपका लुक भी बहुत खूबसूरत लगेगा.
आप सिंपल लुक रखना चाहती हैं तो जूड़ा और गजरा के साथ खुले पल्लू में अपनी पुरानी सिल्क साड़ी को पहनें. साड़ी के ट्रैडिशनल लुक के लिए आप लंबी बाजू वाला ब्लाउज ही पहनें.
सीधे पल्लू में भी स्लिक साड़ी खूब जमती है. आप इस तरह के बैक में डीप नेक ब्लाज के साथ सिल्क की साड़ी पहन सकते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस हमेशा खुले पल्लू के साथ सिल्क की सड़ी पहनती हैं आप विद्या बालन या दीपिका के किसी सिल्क साड़ी वाले लुक को कैरी कर सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -